logo-image

आम चुनाव : 38-38 सीटों पर लड़ेंगी सपा-बसपा

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के बीच होने जा रहे महागठबंधन (Grand Alliance) का आज शनिवार को औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

Updated on: 12 Jan 2019, 11:02 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के बीच होने जा रहे महागठबंधन (Grand Alliance) का आज शनिवार को औपचारिक ऐलान हो जाएगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती अब से थोड़ी देर बाद लखनऊ के होटल ताज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसी होटल में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी. बताया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे का भी ऐलान हो सकता है. महागठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी, पीस पार्टी समेत कई छोटे दलों की भी हिस्‍सेदारी की घोषणा हो सकती है.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

पीएम पद के लिए उनकी क्या पसंद है इसपर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री यूपी से ही मिलेगा: अखिलेश यादव

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

मुझे गर्व है कि अब तक ज्यादातर प्रधानमंत्री यूपी ने दिए हैं. आगे भी उत्तर प्रदेश से ही प्रधानमंत्री मिलेंगे: अखिलेश यादव

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता आज ये बात गांठ बांध लें, की अगर आज से BJP के लोग मायावती जी का अपमान करते हैं तो वो मेरा अपमान होगा

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

यह गठबंधन आगे लंबा चलेगा: मायावती

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

मायावती ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह गठबंधन रहेगा

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

मायावती ने कहा जल्द ही पता चल जाएगा मैं कहां से चुनाव लडूंगी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

मायावती किस सीट पर चुनाव लड़ेगी ये अभी उन्होंने साफ नहीं किया

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

अब बीजेपी के अत्याचारी शासन का विनाश निश्चित है: अखिलेश

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

हमारे गठबंधन को तोड़ने के लिए बीजेपी की तरफ से हमारे कार्यकर्ताओं के बीच दंगा फसदा करवाने की कोशिश भी करवाई गई है: अखिलेश

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

हम समाजवादी हैं और हमारी खासियत है कि हम सबके सुख दुख में शामिल होते हैं: अखिलेश 

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

मैंने कहा बीजेपी के अहंकार को हराने के लिेए कहा था कि अगर गठबंधन करने के लिए मुझे दो कदम पीछे भी हटना पड़ेगा तो हटूंगा: अखिलेश

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

यूपी के सभी सीटों पर एसपी-बीएसपी चुनाव लड़कर बीजेपी को बाहर करेगी: अखिलेश

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

समाज में बीजेपी नफरत का जहर घोल रही है: अखिलेश

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

विकास से भटकाने के लिए उन्माद फैलाया जा रहा है: अखिलेश

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

अपने नाकामियों को छिपाने के लिए बीजेपी नफरत और धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर रही है: अखिलेश

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बीजेपी ने भगवानों को भी जातियों में बांटना शुरू कर दिया है: अखिलेश

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

अस्पताल में मरीजों से इलाज के पहले उनकी जाति पूछी जा रही है: अखिलेश

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने बीते पांच सालों में लोगों में भाईचारा बढ़ाने के बजाए नफरत पैदा किया है: अखिलेश

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

बीजेपी के बीते पांच सालों के शासन में गरीबों, मजदूरों, कारोबारियों के साथ अन्याय किया है: अखिलेश

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

2 सीटें सहयोगी को देगा एसपी-बीएसपी गठबंधन: मायावती

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं: मायावती

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

यूपी के 80 में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एसपी-बीएसपी: मायावती

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

गठबंधन से घबराकर बीजेपी ने अखिलेश को खनन घोटाले में फंसाया: मायावती

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने खनन मामले में जानबूझकर अखिलेश यादव का नाम जोड़ा: मायावती

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

अगर ईवीएम में बीजेपी ने गड़बड़ी नहीं कि तो निश्चित तौर पर हारेगी: मायावती

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

राम मंदिर के नाम पर यहां की जनता की भावनाओं के साथ बीजेपी ने कई बार खिलवाड़ किया है: मायावती

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

हमें भरोसा है कि हमारा गठबंधन किसी भी हालत में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देगा: मायावती

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ कड़वा अनुभव रहा: मायावती

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

देश के किसी भी दूसरे गठबंधन में शामिल नहीं होगी हमारी पार्टी: मायावती

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन में चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी: मायावती

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लिए सीट छोड़ने से वोट नहीं बढ़ता: मायावती

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

विरोधियों को परेशान करने के लिए पुराने मुद्दे उठाए गए: मायावती

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई: मायावती

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

कांग्रेस से गठबंधन से कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है: मायावती

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नीति एक है: मायावती

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

बोफोर्स में कांग्रेस की सरकार गई और राफेल में बीजेपी की सरकार जाएगी: मायावती

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा: मायावती

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

एसपी-बीएसपी के गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं: मायावती

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

70 साल से देश में गरीब-मजदूर परेशान: मायावती

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

बीजेपी एंड कंपनी को हर हाल में सत्ता में आने से रोकेंगे: मायावती

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

बीएसपी और एसपी का गठबंधन ही बीजेपी को केंद्र और राज्य की सत्ता में आने से रोक सकता है: मायावती

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

हमारा गठबंधन राजनीतिक क्रांति लाएगा: मायावती

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

नोटबंदी और जीएसटी से जनता की कमर टूट गई: मायावती

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

हमारा गठबंधन बीजेपी को केंद्र में आने से रोक सकता है: मायावती

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की तो बीते चुनाव में जमानत तक जप्त हो गई: मायावती

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

गलत नीतियों की वजह से राज्य की जनता बेहद परेशान: मायावती

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

देशहित में हमने चुनावी गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है: मोदी

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

देशहित में हमने एकजुट होने का फैसला किया: मायावती

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

हमने गेस्ट हाउस कांड को भूल कर एक बार फिर गठबंधन किया: मायावती

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

1993 में भी हमने सांप्रदायिक बीजेपी को मिलकर हराया था: मायावती

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

हवा का रुख पूरी तरह बदलते हुए बीजेपी जैसे जातिवादी पार्टी को पछाड़ते हुए उपचुनाव में हराया: मायावती

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

आज बीएसपी और एसपी दोनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी के पीएम मोदी और अमित शाह (गुरु-चेला) की नींद उड़ाने वाली है: माायवाती

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में गठबंधन का ऐलान करेंगे दोनों नेता

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

मायावती और अखिलेश होटल ताज पहुंचे

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

2019 के लिए गठबंधन का ऐलान होगा

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

प्रेस कांफ्रेंस के लिए घर से निकले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

रायबरेली और अमेठी में नहीं होगा महागठबंधन का उम्‍मीदवार 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मथुरा, बागपत और कैराना सीट आरएलडी को दी जा सकती है. 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी 37-37 सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव, अजित सिंह की पार्टी राष्‍ट्रीय लोकदल को मिल सकती हैं 3 सीटें 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी 37-37 सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव 

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही लखनऊ के कई चौक चौराहों को दोनों दलों के नेताओं के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स से पाट दिया गया है, जिन पर लिखा है : 


सपा, बसपा आई हैं


नई क्रांति लाई हैं

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

लखनऊ के होटल ताज में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जहां विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान किया था. तब 'यूपी के लड़के' संबोधन और 'यूपी को यह साथ पसंद है' नारा बहुत प्रसिद्ध हुआ था. 

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे महागठबंधन का ऐलान