logo-image

शीला दीक्षित को हराने के बाद मनोज तिवारी ने बताया अपना अगला टारगेट...

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी एक बार फिर से जीत का परचम लहराया. उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से जीत हासिल करने के बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली फतह करने की बात कही.

Updated on: 24 May 2019, 09:59 PM

highlights

  • मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को हराया
  • मनोज तिवारी का अगला लक्ष्य दिल्ली जीतना
  • मनोज तिवारी ने 60 सीट जीतने का रखा लक्ष्य 

नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी एक बार फिर से जीत का परचम लहराया. उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से जीत हासिल करने के बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली फतह करने की बात कही. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उनका अगला टारगेट दिल्ली में 60 सीट हासिल करना है.

मनोज तिवारी ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य केजरीवाल सरकार को सत्ता से बेदखल करना है. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद हम दिल्ली में 50-52 सीट जीत सकते है, जिसे बढ़ाकर हमें 60 सीट करना है. हम इस टारगेट को पूरा करने के लिए जनता के घर-घर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: 2 से 303 सीटों तक पहुंचने की बीजेपी कहानी, जानिए कौन थे वो पहले 2 सांसद

बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों से पराजित कर दिया. तिवारी को 7,87,799 (53.9 फीसदी) वोट, जबकि दीक्षित को 4,21,697 (28.85 फीसदी) वोट मिले.

आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडेय 1,90,856 (13.06 फीसदी) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बसपा के राजवीर सिंह 37,831 वोटों के साथ (2.59 फीसदी) चौथे स्थान पर रहे.