logo-image

Realme के बाद Xiaomi ने बढ़ाई इन 2 किफायती फोन की कीमत

XIAOMI ग्लोबल के उपाध्यक्ष और XIAOMI इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने ट्वीट कर कहा, 'MI के कदरदानों! डॉलर के खिलाफ रुपया इस साल की शुरुआत से 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जिससे लागत बढ़ गई है।

Updated on: 11 Nov 2018, 06:23 PM

नई दिल्ली:

रुपये की गिरती कीमत और बढ़ती लागत को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता XIAOMI ने शनिवार को अपने किफायती स्मार्टफोन्स रेडमी 6 और रेडमी 6 की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने MI पॉवरबैंक 2आई और MIटीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो वेरिएंट्स) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है. 

XIAOMI ग्लोबल के उपाध्यक्ष और XIAOMI इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने ट्वीट कर कहा, 'MI के कदरदानों! डॉलर के खिलाफ रुपया इस साल की शुरुआत से 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जिससे लागत बढ़ गई है. इसलिए हम रेडमी 6, रेडमी 6ए,MI पॉवरबैंक 2आई और MI टीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो) की कीमतें बढ़ा रहे हैं.'

कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी. 

अब रेडमी 6A (2GB रैम और 16 GB रोम) की कीमत 600 रुपये बढ़कर 6,599 रुपये होगी, जबकि इसका 2 GB रैम और 32 GB रोम वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये होगी. कंपनी का एक और किफायती मॉडल रेडमी 6 (3 GB रैम और 32 GB रोम) की कीमत अब 8,499 रुपये होगी.

और पढ़ें: TikTok और Musically के बाद Facebook लाया शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप, लॉन्च किया 'LASSO'

MI LED TV 4C Pro 32 और MI एलईडी टीवी 4A प्रो 49 की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 31,999 रुपये होगी. 

XIAOMI का 10,000 एमएएच के MI पॉवर बैंक 2आई ब्लैक कीमत 100 रुपये बढ़कर 899 रुपये हो गई है. 

इस हफ्ते की शुरुआत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता Real Me ने अपने दो लोकप्रिय किफायती हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ाई थी.

और पढ़ें: फेसबुक के 12 करोड़ यूजर्स के निजी संदेश हैक: रिपोर्ट

कंपनी ने Real Me C1 की कीमत 1000 रुपये बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी तथा Real Me 2 (3 GB वेरिएंट) की कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दी थी.