logo-image

श्याओमी 2018 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी, सैमसंग दूसरे नंबर पर

इसके बाद 22.4 फीसदी के साथ दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग और 10 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वीवो तीसरे स्थान पर रहा

Updated on: 12 Feb 2019, 05:29 PM

नई दिल्ली:

साल 2018 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी ब्रांड श्याओमी 28.9 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ अग्रणी बना रहा. इसके बाद 22.4 फीसदी के साथ दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग और 10 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वीवो तीसरे स्थान पर रहा. इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

आईडीसी इंडिया, क्लाइंट डिवाइसेज की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा, "2018 में प्रीमियम स्मार्ट फोन का बाजार अन्य सभी प्राइस सेगमेंट से आगे रहा और साल दर साल आधार पर 43.9 फीसदी बढ़ा, जिसमें 500 से 700 डॉलर के प्राइस सेगमेंट में वनप्लस सबसे आगे रहा जबकि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस9 सीरीज के साथ एप्पल को पीछे छोड़ दिया."

रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन केंद्रित ब्रांडों की हिस्सेदारी 2018 में अब तक सबसे उच्च स्तर पर 38.4 फीसदी रही और यह 2018 की चौथी तिमाही में 42.2 फीसदी रही, जबकि ऑफलाइन माध्यम में वार्षिक वृद्धि 6.7 फीसदी रही और चौथी तिमाही में इसकी वृद्धि दर 5 फीसदी रही.