logo-image

दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही Redmi 7 की पहली सेल, जानें ऑफर्स और कीमत

स्मार्टफोन रेडमी 7 (Redmi 7) के प्रशंसकों को आज इंतजार खत्म हो रहा है. भारत में इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को अमेजन और श्याओमी के ऑनलाइन स्टोर MI.Com पर से खरीद सकते है.

Updated on: 29 Apr 2019, 10:55 AM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन रेडमी 7 (Redmi 7) के प्रशंसकों को आज इंतजार खत्म हो रहा है. भारत में इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को अमेजन और श्याओमी के ऑनलाइन स्टोर MI.Com पर से खरीद सकते है. इसके साथ ये फोन ऑफलाइन रीटेलर्स और एमआई होम स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा. इस सेल में Redmi7 को खरीदने पर खरीददार को जियो की ओर से चार साल तक डबल डेटा बेनिफिट्स के साथ ही 2400 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

बता दें कि रेडमी 7 प्रो स्मार्टफोन 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Flipkart और Realme.com पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Realme 3 Pro की पहली सेल

Redmi 7 में डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन के फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. वहीं 4,000 mAh की बैटरी दी गई है.