logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Jio Phone इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से चला सकेंगे WhatsApp

रिलायंस Jio ने एक बयान में कहा कि सोमवार (10 सितंबर) से यह एप्लिकेशन जियोफोन एपस्टोर पर उपलब्ध है।

Updated on: 12 Sep 2018, 09:37 AM

नई दिल्ली:

दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो (Jio) ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप (Whatsapp) सभी जियो फोन्स पर 20 सितम्बर से उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि सोमवार (10 सितंबर) से यह एप्लिकेशन जियोफोन एपस्टोर पर उपलब्ध है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी दूरसंचार कंपनी के मुताबिक, व्हाट्सएप ने जियोफोन (Jiophone) के लिए अपने मैसेंजिंग एप का नया वर्शन विकसित किया है, जो जियो-काई ओएस पर चलता है। इसे जियो फोन और जियो फोन2 दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, 'अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने की मुहिम में कई साझेदार इस पहल को मजबूती प्रदान करने के लिए सामने आए हैं। ऐसा ही एक साथी जो वास्तव में शुरुआत से ही हमारे साथ खड़ा है, वह है फेसबुक (Facebook) और उसका पारिस्थितिकी तंत्र।'

और पढ़ें: Jio ग्राहकों को अब मिलेगा तेज इंटरनेट, कंपनी उठा रही यह कदम

उन्होंने कहा, 'ऐसी एक भागीदारी का नतीजा आज दुनिया के सामने है। हम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होनेवाले चैट एप्लिकेशन व्हाट्सएप को आज से सभी जियो फोन्स को मुहैया कराने जा रहे हैं। जियो फेसबुक और वाट्स एप टीम का यह संभव बनाने के लिए धन्यवाद करती है।'

जियोफोन में इस साल 15 अगस्त से फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स दे दिया गया था।