सैन फ्रांसिस्को:
सैमसंग का बहुप्रतीक्षित मुड़ने वाला स्मार्टफोन संभव है कि अगले महीने बाजार में आए, लेकिन इसकी खासियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन टैबलेट की तरह काम करेगा. सैमसंग का यह मुड़ने वाला (फोल्डेबल) फोन एक प्रयोग है जिसका मकसद इसको लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जानना है.
'सीनेट' की रिपोर्ट में सैमसंग के मोबाइल प्रमुख डीजे कोह के उस बयान का जिक्र किया गया है. जिसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'जब हम फोल्डेबल फोन की बिक्री शुरू करेंगे कदाचित इसका एक खास बाजार होगा। इसका विस्तार होगा. मेरा विश्वास है कि हमें फोल्डेबल फोन की आवश्यकता है.'
और पढ़ें: Samsung ने Galaxy S9 plus और Note 9 नए रंगों में किया पेश
रिपोर्ट के अनुसार, कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो.
उधर, चीनी कंपनी हुआवेई भी नवंबर में ऐसा ही डिवाइस लांच करने की तैयारी में है.
RELATED TAG: Samsung, Smartphone, Tablet, Samsung Smartphone,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें