logo-image

Samsung लांच करेगी 4 कैमरों वाला Samsung Galaxy A9 स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

प्रीमियम रेंज (Premium Range) का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा, पहला 6 जीबी/128 जीबी और दूसरा 8 जीबी/128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट्स को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Updated on: 12 Nov 2018, 09:45 PM

नई दिल्ली:

सैमसंग इंडिया (Samsung India) इसी महीने 4 कैमरों वाला Samsung Galaxy A9 स्मार्टफोन लांच करेगी, जिसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखेगी, ताकि प्रीमियम रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाले वनप्लस 6टी (Oneplus 6T) फोन को टक्कर दे सके. कंपनी से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. प्रीमियम रेंज (Premium Range) का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा, पहला 6 जीबी/128 जीबी और दूसरा 8 जीबी/128 जीबी. दोनों ही वेरिएंट्स को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.

इस डिवाइस के पिछले चार कैमरों में 8 मेगापिक्सल (Mega Pixel) (Mega Pixel) का अल्ट्रा-वाइस सेंसर (Utra Voice Censor), 24 मेगापिक्सल (Mega Pixel)  का मुख्य सेंसर, 5 मेगापिक्सल (Mega Pixel) का डेप्थ सेंसर और 10 मेगापिक्सल (Mega Pixel) का टेलीफोन सेंसर शामिल है.

Galaxy A0 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपरएमोलेड डिस्प्ले (Full HD Plus SuperAmoled Display) होगा, जो अधिक चौड़ा होगा.

और पढ़ें: 2018 में भारत पर बढ़ गए हैं साइबर हमले, 6 महीने में हुए 5 लाख साइबर अटैक

इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन (Octa Core SnapDragon) 660 प्रोसेसर के साथ एर्गोनॉमिक डिजायन (Angormanic Design) और 3डी ग्लास-कव्र्ड बैक (3 D Glass Curved) दिया गया है.

सैमसंग (Samsung) ने इस फोन को पिछले महीने मलेशिया में दुनिया भर के लिए लांच किया था.