logo-image

Xiaomi स्मार्टफोन Mi CC9 और Mi CC 9e आज होंगे लॉन्च, यहां जानें पूरी Details

चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी (Xiaomi) आज MiCC9 और MiCC9e सीरीज को शाम 4:30 बजे लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी केरगी, लेकिन ये चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी.

Updated on: 02 Jul 2019, 02:30 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी (Xiaomi) आज MiCC9 और MiCC9e सीरीज को शाम 4:30 बजे लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी केरगी, लेकिन ये चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी. जानकारी के मुताबिक कंपनी इन MiCC9 और MiCC9e के साथ MiCC9 meitu custom edition को भी स्मार्टफोन के बाजार में उतार सकती है. 

ये भी पढ़ें: टेक्नो भारत में 10 जुलाई को लांच करेगा Phantom Smartphone, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

Xiaomi Mi CC9 में हो सकते है ये स्पेसिफिकेशन

  • Mi CC9 6.39-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. 
  • पावर के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी दी जा सकती है. 
  • ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और इसके अलावा तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का हो सकता है.
  • Xiaomi Mi CC9 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 2,599 CNY (करीब 26,200 रुपये) हो सकती है.
  • 8GB + 128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 2,799 CNY (करीब 28,200 रुपये) होनी की उम्मीद है.
  • 8GB + 256GB वाले वेरिएंट स्मार्टफोन की कीमत 3,099 CNY (करीब 31,300 रुपये) हो सकती है.

और पढ़ें: लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 7A भारत में जल्द होगा लॉन्च, जान लें क्या है खास

Xiaomi Mi CC9e में हो सकते है ये स्पेसिफिकेशन

  • Mi CC9e में 5.97-inch AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. 
  •  फोन का पैनल full-HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है. 
  • डिवाइस Qualcomm Snapdragon 710 SoC में आ सकता.
  •  पावर के लिए फोन में 3,500mAh की छोटी बैटरी दी जा सकती है.
  • Xiaomi Mi CC9e के कैमरे में 48-मेगापिक्सल Sony IMX582 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया जा सकता है.
  • Mi CC9e के 6GB+64GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 1,599 CNY (करीब 16,100 रुपये) होनी की संभावना है.
  • 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,899 CNY (करीब 19,200) हो सकती है.
  • 8GB + 128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 2,199 CNY (करीब 22,200 रुपये) हो सकती है.

ये भी पढ़ें: अब इन 2 नए फीचर्स को लाने की तैयारी में है Whatsapp

MiCC9 meitu custom edition में हो सकते है ये स्पेसिफिकेशन

  • Mi CC9 Meitu में 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है.
  • पावर के लिए फोन में 3.940mAh की बैचरी दी जा सकती है.
  • CC9 Meitu स्मार्टफोन में 4 जीबी / 6 जीबी/ 8 जीबी रैम विकल्प, 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज दिए जा सकते है.