logo-image

Xiaomi ने लांच किया 2 स्मार्ट टीवी, इस कीमत से होगी शुरुआत

चीनी इलेक्ट्रानिक्स कम्पनी शाओमी ने गुरुवार को दो नए स्मार्ट टीवी और एमआई साउंडबार लांच किए. एमआई साउंडबार के माध्यम से कम्पनी ने होम ऑडियो कटेगरी में प्रवेश किया है.

Updated on: 11 Jan 2019, 07:49 AM

बेंगलुरू:

चीनी इलेक्ट्रानिक्स कम्पनी शाओमी ने गुरुवार को दो नए स्मार्ट टीवी और एमआई साउंडबार लांच किए. एमआई साउंडबार के माध्यम से कम्पनी ने होम ऑडियो कटेगरी में प्रवेश किया है. दो नए टीवी-एमआई एलईडी टीवी 4एक्स प्रो (55 अंच) और एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (43 इंच) की कीमत क्रमश: 39,999 और 22,999 रुपये रखी गई है. कम्पनी ने कहा है कि इनकी बिक्री 15 जनवरी से शुरू हो रही है.

एमआई साउंडबार को एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 4999 रुपये है. इसकी बिक्री 16 जनवरी से शुरू होगी.

एमआई टीवी (कटेगरी लीड) के इश्वर नीलकंठन ने कहा, 'हमने बीते साल एमआई एलईडी टीवी लांच किए थे. इसके माध्यम से हमने बिक्री के नए आयाम तय किए थे और भारत में नम्बर-1 स्मार्ट टीवी ब्रांड बने थे. हमने नौ महीने में ही 10 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है.'