logo-image

5 नए फीचर्स से लैस होने जा रहा है आपका WhatsApp, पैसे भी कर सकते हैं ट्रांसफर

दुनिया भर में लोकप्रिय व्हाट्सएप (WhatsApp) निरंतर नए प्रयोग करता रहता है. फेसबुक के स्वामित्व वाले इस App के उपभोक्ताओं की संख्या डेढ़ अरब से ज्यादा है.

Updated on: 23 Jun 2019, 06:47 AM

नई दिल्‍ली:

दुनिया भर में लोकप्रिय व्हाट्सएप (WhatsApp) निरंतर नए प्रयोग करता रहता है. फेसबुक के स्वामित्व वाले इस App के उपभोक्ताओं की संख्या डेढ़ अरब से ज्यादा है. अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) पांच नई विशेषताओं पर काम कर रहा है. इसमें डार्क मोड समेत ऑनलाइन स्टेटस (Status)छुपाने और पैसे के लेन-देन की सुविधा शामिल है.

ये हैं नए फीचर

व्हाट्सएप (WhatsApp Pay) पे : व्हाट्सएप (WhatsApp) ने भारत में पिछले साल से ही यूपीआई आधारित भुगतान का परीक्षण शुरू कर दिया है. जल्द ही यह पैसों के लेन-देने की सुविधा दे सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Motorola One Vision smartphone भारत में हुआ लॉन्च, जानिए ये है खासियत

ऑनलाइन स्टेटस (Status)छुपाएं : इस फीचर के जरिए लोग अपने ‘लास्ट सीन, रीड और रिसीप्ट’ स्टेटस पूरा नियंत्रण रखते हुए इसे छुपा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IND Vs AFG: मैच मुश्किल था, लेकिन मुझे अपने पर भरोसा था : बुमराह

बड़ी तस्वीर : व्हाट्सएप (WhatsApp) तेजी से फोटो को साझा करने के लिए तस्वीरों का रिजोल्यूशन खुद घटा देता है, जिससे बड़े आकार की फोटो की गुणवत्ता घट जाती है. अब बिना रिजॉल्यूशन घटाए बड़े आकार की फोटो साझा करने की सुविधा मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः अब सरकारी पटरियों पर दौड़ेगी प्राइवेट Train, विमानों से बेहतर मिलेगी सुविधा

बैकअप सुविधा : व्हाट्सएप (WhatsApp) अब ना केवल चैट्स के बैकअप की सुविधा देगा, बल्कि डिवाइस बदलने पर भी उन्हें सुरक्षित रखा जा सकेगा. हालांकि एंड्रायड से आईओएस वाले डिवाइस पर जाने में मुश्किल हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः World Cup: टीम इंडिया ने विश्व कप में लगाया जीत का अर्धशतक, रोमांचक मैच में मिली शानदार जीत

डार्क मोड : व्हाट्सएप (WhatsApp) पर डॉर्क मोड ऑन करने के बाद ना केवल उपभोक्ता की आंखों पर कम जोर पड़ेगा, बल्कि इसका लुक भी साफ सुथरा दिखेगा. इसके अलवा बैटरी भी कम खर्च होगी. अभी यह सुविधा व्हाट्सएप (WhatsApp) पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके जल्द शुरू होने की अटकलें हैं.