logo-image

Dual सेल्फी पॉप-अप कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V17 Pro

चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में अपना ड्यूअल-सेल्फी पॉप-अप कैमरे वाला नया स्मार्टफोन 'वीवो वी17 प्रो' (Vivo V17 Pro) 29,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया.

Updated on: 21 Sep 2019, 07:47 AM

नई दिल्ली:

चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में अपना ड्यूअल-सेल्फी पॉप-अप कैमरे वाला नया स्मार्टफोन 'वीवो वी17 प्रो' (Vivo V17 Pro) 29,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया. फोन के लिए प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं, जबकि इसकी सेल सितंबर 27 से शुरू होगी. विवो इंडिया ब्रांड स्टेटजी के डायरेक्टर निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, 'फोन के 32एपी ड्यूअल पॉप-अप फ्रंट कैमरे के कारण यूजर्स कम रोशनी में भी बेहतर सेल्फी ले पाएंगे.'

ये भी पढ़ें: 64 मेगापिक्सल के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकती है स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s, यहां जानें कीमत

उन्होंने आगे कहा, 'चूंकि हम ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है, इसलिए हम नए-नए प्रयोग करने और दूसरों के लिए उदहारण पेश करने में विश्वास रखते हैं. साथ ही हम अपने ग्रहकों को यादगार अनुभव प्रदान करने की इच्छा रखते हैं.'

स्मार्टफोन में 2400 गुना 1080 पिक्सल, 20:9 अनुपात और 91.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस अल्ट्रा व्यू एमोलेड डिस्प्ले है.

और पढ़ें: Vivo S1 स्मार्टफोन अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी के साथ आता है, जिसमें 8जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो, इसका प्राइमरी कैमरा 48 एमपी के साथ है. इसके अलावा इसमें 13मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस लगा है.