logo-image

Vivo U20 Smartphone की पहली सेल आज, जानें Specifications

Vivo U20 दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी (4 GB+64GB) और 6जीबी प्लस 64जीबी (6GB+64GB) में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू कलर मिलेगा.

Updated on: 28 Nov 2019, 12:19 PM

highlights

  • Vivo U20 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, पिछले हफ्ते ही हुआ था भारत में लांच. 
  • फोटोग्राफी के लिए Vivo U20 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
  • इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

नई दिल्ली:

Vivo ने पिछले ही हफ्ते अपना U20 (Vivo U20) फोन भारत में लांच किया था और आज पहली बार ये फोन भारतीय ग्राहकों को मिल पाएगा. दरअसल कंपनी ने आज इस फोन की पहली सेल शुरू की है. डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी (4 GB+64GB) और 6जीबी प्लस 64जीबी (6GB+64GB) में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू कलर मिलेगा. वीवो 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आ रहा है.

Vivo U20 का 4 GB+64GB मॉडल 10,990 रुपये (10,990 INR) और 11,990 रुपये (11,990 INR) की कीमत में उपलब्ध है. इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Oppo ने लोकेलाइज्ड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया ColorOS 7

ये फोन अमेजन डॉट इन और वीवो इंडिया ई-स्टोर से आज से बुक किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 का निर्माण हुआ है.
इस फोन के लांच के दिन वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटर्जी) निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, 'भारत में यू10 को मिली प्रतिक्रिया के बाद हमें यू सीरीज के दूसरे पोर्टफोलियो वीवो यू20 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.'

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आए दो नये फीचर, मैसेज और कॉल को लेकर हो रहा ये बड़ा बदलाव

फोटोग्राफी के लिए Vivo U20 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16 Mega pixal का प्राइमरी कैमरा, 8 Mega Pixal वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. Vivo U20 में 64GB UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है. साथ ही कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया भी जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo U20 में डुअल 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है.