logo-image

भारत में Vivo S1 लॉन्च, देखें इसके फीचर, इतने रुपये है इसकी कीमत

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और दो कलर वेरियंट के साथ आता है, जो स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक है.

Updated on: 07 Aug 2019, 08:00 PM

नई दिल्‍ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में अपना Vivo S1 लॉन्च कर दिया है. इस स्‍मार्ट फोन (Smart Phone) की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और दो कलर वेरियंट के साथ आता है, जो स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.38 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है.

फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (finger print censer) दिया गया है. इस फोन में मीडियाटेक पी65 प्रोसेसर दिया गया है जो 12एनएम मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसर पर काम करता है. यह फोन 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी पर काम करता है. साथ ही मजबूत बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

देखें फीचर

  • Vivo S1 Pro का वजन 185 grams है और इसकी मोटाई 8.2 mm है
  •  Vivo S1 Pro में 6.39 inches (16.23 cm) और 1080 x 2340 pixelsडिस्प्ले है
  • इसमें 6.0 का रैम और 128 GB जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes Up to 256 GB GB तक बढ़ा सकते हैंयह हैंडसेट Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 3700 mAh बैटरी दी गई है.
  • फोन में Octa core (2 GHz, Dual core, Kryo 460 + 1.7 GHz, Hexa Core, Kryo 460) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 612 जीपीयू दिया गया है.
  • Vivo S1 Pro में अपर्चर F2.0 के साथ 32.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 48MP + 8MP + 5MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है. 
  • Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं.
  •  फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.