logo-image

10,000 रुपए से कम के ये हैं टॉप 5 स्‍मार्टफोन, महंगे फोन को भी देते हैं टक्‍कर

पिछले साल से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अबतक कई सस्ते स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये हैं.

Updated on: 15 Sep 2018, 12:59 PM

नई दिल्ली:

पिछले साल से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अबतक कई सस्ते स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये हैं. ये स्मार्टफोन 10,000 रूपये तक की रेंज में आपको भारतीय बाजार में मिल जाएंगें और इनके फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत 10,000 रूपये से कम हैंः

शाओमी रेडमी वाई 1
शाओमी रेडमी वाई 1

भारत में रेडमी वाई1 की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम वेरिएंट है. शाओमी रेडमी वाई1 की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह एफ/2.0 अपर्चर, 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एलईडी सेल्फी लाइट से लैस है.

शाओमी रेडमी वाई 1 लाइटः
शाओमी रेडमी वाई 1 लाइटः

शाओमी रेडमी वाई1 लाइट की भारत में कीमत 6,999 रुपये है. शाओमी रेडमी वाई1 लाइट में फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. इस कैमरे के साथ कोई एलईडी फ्लैश नहीं है और यह वाइड एंगल लेंस भी नहीं है. सेंसर का अपर्चर एफ/2.0 है, यानी कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी की उम्मीद कर सकते हैं.

रेडमी वाई1 लाइट में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 GB रेम और 16 GB स्टोरेज दी गई है. दूसरी तरफ, शाओमी रेडमी वाई1 में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है. इस फोन में रेम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं. पहले वेरिएंट में 3 GB रेम और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 4 GB रेम व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है.

Yu Yureka Black
Yu Yureka Black

इसकी कीमत 8,999 है. YU यूरेका में 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को हैंग करने के से रोकने के लिए फोन में 4 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. मेटल बॉडी से बना ये फोन 4G VoLTE से लैस है. अच्छी बैट्री बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है. अगर फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है. कंपनी ने इस फोन को ब्लैक रंग में उतारा है और इसका सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी 4 और 4A से होगा. 9 हजार रुपये की रेंज में शाओमी ने भी 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी से लैस रेडमी फोन को बाजार में उतारा है.

Coolpad Note 5 Lite
Coolpad Note 5 Lite

इसकी कीमत कंपनी ने 8,199 रुपये रखी है. इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले हैं. 5D curved glass दिया गया है. स्मार्टफोन Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है. 3GB RAM है. इंटरनल मेमोरी 16 GB है. 13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है. 2500mAh की बैटरी है.

Motog4 Plus
Motog4 Plus

इसकी कीमत 10000 है. 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है. स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फोन दो वेरिएंट में है. पहला वेरिएंट 16 GB स्टोरेज और 2 GB रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम से लैस है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है.