logo-image

Sony Xperia 20 स्मार्टफोन की फीचर हुए लीक, ये होंगे Specifications

जापान की स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता कंपनी सोनी के आने वाले स्मार्टफोन एक्सपीरिया 20 ( Sony Xperia 20) के स्पेसिफिकेशन (विशेष विवरण) ऑनलाइन लीक हो गए हैं.

Updated on: 09 Jul 2019, 06:49 AM

टोक्यो:

जापान की स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता कंपनी सोनी के आने वाले स्मार्टफोन एक्सपीरिया 20 ( Sony Xperia 20) के स्पेसिफिकेशन (विशेष विवरण) ऑनलाइन लीक हो गए हैं. समाचार पोर्टल गिजचाइना ने रविवार को बताया कि इस स्मार्टफोन में 6.0 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 एसओसी द्वारा संचारित होगा. इसमें 4 व 6 जीबी रैम के अलावा 64 व 128 जीबी स्टोरेज क्षमता होगी.

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लांच होगा स्मार्टफोन Oppo K3, जानें क्या होगा खास

फोन में 12 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट व रियर दो कैमरा होंगे. रियर कैमरा में सेंसर की सुविधा भी रहेगी. डिजाइन में समानता के बावजूद एक्सपीरिया 20 पहले से मौजूद मॉडल एक्सपीरिया 10 के मुकाबले अधिक फीचर के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आईएफए 2019 में इस स्मार्टफोन को लांच करेगी.