logo-image

Lenovo ने K10 Plus स्मार्टफोन को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

भारतीय बाजार में अपने के सीरीज में लेनोवो इंडिया (Lenovo India) ने सोमवार को के10 प्लस (Lenovo 10Plus) उतारा, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.

Updated on: 24 Sep 2019, 08:38 AM

नई दिल्ली:

भारतीय बाजार में अपने के सीरीज में लेनोवो इंडिया (Lenovo India) ने सोमवार को के10 प्लस (Lenovo 10Plus) उतारा, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. यह डिवाइस 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर 4जीबी प्लस 64जीबी के कंफिगरेशन में ब्लैक और स्र्पाइट रंगों में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशिो 87 फीसदी है और इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है.

ये भी पढ़ें: 64 मेगापिक्सल के साथ इसी महीने लॉन्च हो सकती है स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s, यहां जानें कीमत

इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है. इसमें एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का लेंस है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'लेनोवो के10 प्लस स्पोर्ट्स में 4,050 एमएएच की बैटरी जो पूरे दिन चलती है. इसमें 10 वॉट चार्जर दिया गया है, ताकि यूजर्स इसे तेजी से चार्ज कर सकें.'