logo-image

सैमसंग (Samsung) ने पेश की गैलेक्सी एस20 सीरीज, 16 जीबी रैम सपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी एस20 (Samsung Galaxy S20) सीरीज में 25डब्ल्यू फास्ट चार्जर (एस20 अल्ट्रा में 45डब्ल्यू सुपरफास्ट चार्जिग) है. एस20 में जहां 4,000 एमएएच बैटरी है.

Updated on: 13 Feb 2020, 10:08 AM

नई दिल्ली:

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics ) ने अपनी पहली 5जी फ्लैगशिप सीरीज के तहत एस20 सीरीज का अनावरण कर दिया है. इसके एस20 अल्ट्रा वेरिएंट में 16 जीबी की दमदार रैम है और यह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित कैमरा, सुपरफास्ट चार्जिग और 8के वीडियो शूटिंग से लैस है. गैलेक्सी एस20 कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्ल्यू, क्लाउड पिंक रंगों में है, वहीं गैलेक्सी एस20प्लस कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्ल्यू, कॉस्मिक ब्लैक रंगों में और गैलेक्सी अल्ट्रा कॉस्मिक ग्रे और कॉस्मिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: बासमती और गैर-बासमती चावल (Basmati Rice) एक्सपोर्ट में आई गिरावट, जानिए क्या है वजह

गैलेक्सी एस20 के तीनों वेरिएंट 5जी कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध
गैलेक्सी एस20 सीरीज में 25डब्ल्यू फास्ट चार्जर (एस20 अल्ट्रा में 45डब्ल्यू सुपरफास्ट चार्जिग) है. एस20 में जहां 4,000 एमएएच बैटरी है, वहीं एस20प्लस में 4,500 एमएएच बैटरी और एस20 अल्ट्रा में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है. एस20 में 128 जीबी वेरिएंट के एलटीई वर्जन के साथ आठ जीबी रैम वहीं एस20प्लस और एस20 अल्ट्रा 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट में हैं. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल कम्युनिकेशन बिजनेस के प्रमुख और अध्यक्ष डॉ. टीएम रोह ने कहा, "गैलेक्सी एस20 के तीनों वेरिएंट 5जी कनेक्टिविटी के साथ हैं, जिससे सैमसंग लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अगली पीढ़ी की डिवाइस उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज MCX पर सोना-चांदी महंगे होंगे या सस्ते, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एआई से लैस शानदार कैमरे से आप वास्तविक क्षणों को कैप्चर कर सकते हैं. गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20 प्लस में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें 64 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा है और 10 एमपी का सेल्फी शूटर है, वहीं एस20 अल्ट्रा में 108 एमपी का मुख्य कैमरा और 40 एमपी का फ्रंट कैमरा है.