logo-image

अब Samsung Galaxy S10 में Slow Motion Selfie Video का फीचर, करें Update

स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता काफी हद तक ऐप्पल (Apple) द्वारा पेश की गई 'स्लोफीज' फीचर के समान है.

Updated on: 30 Oct 2019, 09:00 AM

highlights

  • सैमसंग गैलेक्सी एस 10 में आया नया अपडेट. 
  • अब स्लो मोशन वीडियो फीचर का करें उपयोग. 
  • बस आपको अपने फोन को अपडेट करना होगा. 

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरिया (South Korea) की टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) अपनी गैलेक्सी एस10 (Galaxy S10) सीरीज के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट (New Software Update) दे रही है। इसमें अक्टूबर सिक्योरिटी पैच (Security Patch), स्लो-मोशन सेल्फी वीडियो (Slow motion selfie video) और अन्य नई सुविधाएं (Other new features) शामिल हैं।

स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता काफी हद तक ऐप्पल (Apple) द्वारा पेश की गई 'स्लोफीज' फीचर के समान है।

यह भी पढ़ें: Google Pay के नए फीचर से कम बैटरी रहने पर भी आसानी से कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

सैम मोबाइल की खबर के अनुसार, स्लो-मो सेल्फी वीडियो फीचर (Slow Motion selfie Video Feature) के अलावा, ओटीए अपडेट (OTA Update) में ऑटो हॉटस्पॉट (Auto hotspot) का नया अपडेट आया है. इसके माध्यम से उसी सैमसंग अकाउंट (Samsung Account) से जल्दी से मोबाइल कनेक्शन को नियरबाय डिवाइस (Near by device) से लॉग इन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: सुपर कंप्यूटर से भी तेज है गूगल का ये कंप्यूटर, पढ़ें उसकी खासियत

अपडेट के माध्यम से नोटिफिकेशन शेड कंट्रोल डिवाइस में एक मीडिया और डिवाइस बटन भी जोड़ा है, जो टीवी (TV), ब्लूटूथ (Bluetooth), स्पीकर (Speakers) और अधिक जैसे हैंडसेट (Handsets) से जुड़े हैं। इसके अलावा एक बेहतर फिंगरप्रिंट (Better Fingerprint sensor) पहचान के बारे में भी उल्लेख किया गया है।