logo-image

30 अप्रैल को फिर शुरू हो रही Samsung Galaxy M30 की फ्लैश सेल, मिलेंगे ये ऑफर्स

30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से Amazon.in पर सैमसंग गैलेक्सी M30 की सेल होगी. जहां आप इस फोन बेहतरीन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.

Updated on: 26 Apr 2019, 10:56 AM

नई दिल्ली:

अगर आप स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy M30 खरीदना चाहते थे लेकिन फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाए है तो निराश न हो. ई-कॅामर्स वेबसाइट अमेजन पर एक बार फिर ये फोन आपके लिए उपलब्ध होगा. 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से Amazon.in पर सैमसंग गैलेक्सी M30 की सेल होगी. जहां आप इस फोन बेहतरीन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.  अमेजन की सेल में आपको फोन पर 1,199 रुपये का टोटल डैमेज प्रोटेक्शन (Total Damage Protection), मोबाइल कवर प्रोटक्टर (Mobile screen protectors) इसके साथ 6 महीने का नो कॉस्ट EMI ( NO cost EMI) जैसे सुविधा मिलेंगे. वहीं जियो यूजर्स को 3110 रुपये का फायदा भी इस की खरीद पर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Amazon पर समर सेल 4 मई से, मिलेंगे कई सस्ते ऑफर

Samsung Galaxy M30 की जानें खूबियां-

1. Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन के बेस वेरियंट यानी 4GB (Ram)+64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत सिर्फ 14,990 रुपये से शुरू है. वहीं 6GB+128GB वाले स्मार्टफोन की 17990 रुपये है.

2. सैमसंग गैलेक्सी M30 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED इंफीनिटी U डिस्प्ले दिया गया है.

3. इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल का है.

4. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.

5. इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 3X फास्ट चार्ज सपॉर्ट दिया गया है.

6. यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 UI पर चलता है.

7. ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर के साथ इसके दो वेरियंट 4GBरैम+64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBरैम+128GB इंटरनल स्टोरेज पेश किए गए हैं. इनकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है.

8. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करके फोन पर लगातार 25 घंटे वीडियो देखा जा सकता हैं.

9. फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर के साथ USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं.