logo-image

Royal Enfield की इंटरसेप्टर (interceptor) और continental GT 650 CC बाइक इस महीने भारत में होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की इंटरसेप्टर (interceptor) 650 और continental GT 650 बाइक इस महीने सितंबर में भारत में लॉन्च होने वाली है।

Updated on: 01 Sep 2018, 11:56 AM

नई दिल्ली:

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की इंटरसेप्टर (interceptor) 650 और continental GT 650 बाइक इस महीने सितंबर में भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी के अध्यक्ष रुद्रतेज सिंह ने कहा कि हम इन दोनों बाइक को सिंतबर के बीच या अंत में लॉन्च करेंगे और उसके बाद हम पूरे भारत में एक प्लानिंग के साथ इसे लॉन्च करेंगे। यह भारत द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय लॉन्चिंग होगी। लॉन्चिंग की तारीख आपको जल्द बता दी जाएगी और निश्चित रूप से इस वित्तीय वर्ष में आप रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 सीसी बाइक को पूरे भारत में सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे।

रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 के फीचरः

रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 दोनों बुलेट में 650 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों बुलेट में 6 स्पीड मैनुअल गिरयरबॉक्स और स्लिपर क्लिच दिया है।

दोनों बुलेट की लेंथ 2122 एमएम और वील बेस 1,400एमएम होगी। दोनों बुलेट की सीट की ऊंचाई 804 एमएम (mm) रहेगी। स्टाइल की बात करें, तो Royal Enfield Continental GT 650 का डिजाइन कैफे रेसर और Interceptor 650 का डिजाइन स्ट्रीट बाइक जैसा होगा। इंटरसेप्टर में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक होगा, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतः

रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत तीन लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा रहेगी।

और पढ़ेंः वोडाफोन-आईडिया के विलय को मिली मंज़ूरी, एयरटेल को लगा झटका, 15 सालों बाद छिना नंबर 1 का ताज

आपको बता दें कि Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग नवंबर 2018 से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के बाद जल्द ही इनकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। पहले कंपनी की योजना थी कि इन दोनों बुलेट को पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फिर भारत में लॉन्च किया जाएगा। मगर अब भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इनकी एक साथ लॉन्चिंग होगी।