logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Realme ने 3 Pro और C2 स्मार्टफोन्स किए लांच, इस दिन होगी पहली सेल

चीनी कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो लांच किया, जिसकी कीमत 13,999 रुपये (4जी रैम प्लस 64 जीबी रोम वेरिएंट) से शुरू होती है.

Updated on: 23 Apr 2019, 09:15 AM

नई दिल्ली:

चीनी कंपनी रियलमी (Realme smartphones) ने सोमवार को भारतीय बाजार में फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro) लांच किया, जिसकी कीमत 13,999 रुपये (4जी रैम प्लस 64 जीबी रोम वेरिएंट) से शुरू होती है. वहीं किफायती रियलमी सी2 ( Realme C2) (2 जीबी रैम प्लस 16 जीबी रोम वेरिएंट) 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया. रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर 29 अप्रैल को होनेवाली पहली सेल में रियलमी 3 प्रो का 6जीबी रैम प्लस 128 जीबी रोम वेरिएंट 16,999 रुपये में तथा 15 मई को होनेवाली पहली सेल में रियलमी सी2 का 3 जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: दो रियर कैमरे के साथ Oppo A5s हुआ लॉन्च, कीमत 10000 से भी कम

रीयलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा, 'रीयलमी 3 प्रो और रीयलमी सी2 की लांचिंग के साथ ग्राहक अलग-अलग कीमत खंड में पॉवर और स्टाइल दोनों का आनंद ले सकेंगे. एक साल से भी कम समय में हमें 4 उत्पाद सीरीज में 8 उत्पादों को लांच किया है, और देश भर में 65 लाख फैन्स प्राप्त किया है.'

उन्होंने कहा, 'आनेवाले सालों में हम वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में चुनौती देने वाले नई शुरुआत करनेवाले बने रहेंगे.'