logo-image

Realme ने भारत में लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी एक्स दो वैरिएंट 4 जीबी रैम/128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रोम में क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये में आएगा और यह दो रंगों- पोलर व्हाईट और स्पेस ब्लू में मिलेगा.

Updated on: 16 Jul 2019, 07:07 AM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन ब्रांड-रियलमी ने सोमवार को अपने दो मॉडल्स-रियलमी एक्स (ब्रांड का पहला पॉपअप कैमरे वाला फोन) और रियलमी 3आई लॉन्च किए. रियलमी एक्स का डिजाइन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ सबसे किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है. इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है.

और पढ़ें: स्मार्टफोन के बाजार में इस महीने में उतरेगा Samsung Galaxy Note 10

साथ ही इसकी प्रीमियम खूबियों में सोनी आईएमएक्स586 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा सेटअप तथा सोनी आईएमएक्स471 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट कैमरा शामिल है.

रियलमी एक्स दो वैरिएंट 4 जीबी रैम/128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रोम में क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये में आएगा और यह दो रंगों- पोलर व्हाईट और स्पेस ब्लू में मिलेगा.

रियलमी एक्स दो लिमिटेड एडिशंस-रियलमी एक्स स्पाईडर-मैन एडिशन (एक स्पेशल गिफ्ट बॉक्स और कस्टमाईज्ड यूआई के साथ) 20,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा रियलमी एक्स मास्टर एडिशन का मूल्य 19,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Tecno Phantom 9 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

इसके अलावा रियलमी ने एक अन्य 'डिजाइन रिफाईंड' बजट स्मार्टफोन-रियलमी 3आई भी प्रस्तुत किया. मीडियाटेक हीलियो पी60 एवं 4230 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस एवं लंबी चलने वाली बैटरी प्रदान करता है.

13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भारतीय यूजर्स को इस मूल्य वर्ग में एकमात्र नाईटस्केप मोड उपलब्ध कराता है. यह नया बजट वैल्यू किंग स्मार्टफोन स्मज-फ्री डायमंड कट डिजाईन में 3 आकर्षक रंगों- डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और बोल्ड डायमंड रेड में आता है.

इन सभी प्रीमियम खूबियों के साथ रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/32 जीबी रोम वैरिएंट 7,999 रुपये में और 4 जीबी रैम/64 जीबी रोम वैरिएंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रियलमी एक्स की पहली सेल रियलमी डॉट इन तथा फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, लेकिन जो फैन इंतजार पसंद नहीं करते उन्हें रियलमी एक्स रियलमी डॉट इन व फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई को रात 8 बजे बिकना शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: सोनी ने लॉन्च किए वायरलेस नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन, जानें इसकी कीमत

रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने लॉन्च के अवसर पर कहा, 'हमारे लेटेस्ट स्मार्टफोंस, रियलमी एक्स और रियलमी 3आई का लॉन्च बेहतरीन परफॉर्मेंस, डिजाइन एवं क्वालिटी प्रदान करते हुए ' डेयर टू लीप' का ब्रांड का वायदा प्रदर्शित करता है. रियलमी एक्स अपनी श्रेणी में सबसे किफायती एवं प्रैक्टिकल पॉप-अप, ट्रू फुल-स्क्रीन अनुभव प्रदान करता है और इसमें अनेक बेहतरीन विशेषताएं जैसे डॉल्बी एटमॉस एवं लेटेस्ट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी है. रियलमी 3आई के साथ हम 9000 रुपये के सेगमेंट में सबसे आधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सर्वश्रेष्ठ खूबियां व इनोवेशन पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों और भारत के विशाल ग्राहक वर्ग को उपलब्ध हों.'