logo-image

वन प्लस (OnePlus) ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट TV, ये है खासियत

वन प्लस 7टी (OnePlus 7T) स्मार्टफोन वन प्लस 7 का अपडेटेड वर्जन है. ग्राहक OnePlus 7T और Smart TV को अमेजन के प्लेटफॉर्म पर इन महीने के अंत में खरीद पाएंगे.

Updated on: 27 Sep 2019, 01:37 PM

नई दिल्ली:

वन प्लस (OnePlus) ने स्मार्टफोन OnePlus 7T और एंड्रॉयड टीवी (Smart TV) को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि वन प्लस एंड्रॉयड टीवी के बाजार में पहली बार उतरा है. वहीं वन प्लस 7टी (OnePlus 7T) स्मार्टफोन वन प्लस 7 का अपडेटेड वर्जन है. ग्राहक OnePlus 7T और Smart TV को अमेजन के प्लेटफॉर्म पर इन महीने के अंत में खरीद पाएंगे.

यह भी पढ़ें: दिवाली (Diwali) में सोने (Gold) का भाव कुछ ऐसे लेगा करवट, खरीदारी से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

ग्राहकों को मिलेगा 55-इंच का QLED Display
वन प्लस ने 55 Q1 और 55 Q1 Pro एंड्रॉयड टीवी (Smart TV) को लॉन्च किया है. मार्केट में 55 Q1 की कीमत 69,900 रुपये और 55 Q1 Pro की कीमत 69,900 रुपये रखी गई है. इस टीवी में 55-इंच का QLED Display ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी में वर्क लाइफ बैलेंस मोड के अतिरिक्त वनप्लस पे सर्विस की भी घोषणा की है. कंपनी ने टीवी कंट्रोल करने के लिए स्पेशली ऐप भी लगाया है. कंपनी ने टीवी के दो वैरिएंट OnePlus TV Q1 और TV Q1 Pro लॉन्च किए हैं. दोनों ही वैरिएंट में TV Q1 Pro साउंड क्वॉलिटी ज्यादा बेहतर है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को हुआ बड़ा फायदा, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी सैलरी

स्मार्टफोन OnePlus 7T के खास फीचर्स
स्मार्टफोन वनप्लस 7टी (OnePlus 7T) में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले लगा है. नए फोन में रीडिंग मोड और नाइट मोड भी दिया गया गया है. वहीं डिस्प्ले पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. वनप्लस 7टी में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम दिया गया है.