logo-image

भारत में Lenovo ने किए तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

टेक के क्षेत्र में चाइना की दिग्गज कंपनी लेनोवो ने गुरुवार को भारत में अपने तीन फोन लेनोवो के10 नोट (Lenovo K10 Note), जेड6 प्रो (Samsung Z6 Pro) और ए6 नोट (Samsung A6 Note) को लॉन्च किया.

Updated on: 06 Sep 2019, 02:23 PM

नई दिल्ली:

टेक के क्षेत्र में चाइना की दिग्गज कंपनी लेनोवो ने गुरुवार को भारत में अपने तीन फोन लेनोवो के10 नोट (Lenovo K10 Note), जेड6 प्रो (Lenovo Z6 Pro) और ए6 नोट (Lenovo A6 Note) को लॉन्च किया. ब्लैक और ब्लू कलर में आने वाले ए6 नोट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले के10 नोट की कीमत 13,999 रुपये है. इससे इतर, 6जीबी रैम प्लस 128 जीबी वाले के10 नोट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10 और Note 10 Plus पर इतने हजार का मिल रहा है अपग्रेड बोनस

जेड6 प्रो की कीमत 33,999 रुपये है, जिसमें 8जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज वेरेंट है. जल्द ही फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन्स को ग्राहक खरीद सकेंगे. यदि जेड6 प्रो स्पोट्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डीसी डिमिंग के साथ 6.39-इंच की एमोलेड डिस्प्ले है.

स्मार्टफोन स्पोट्स में क्वाड-कैमरा सेटअप है. इसमें 48एमपी प्राइमरी सेंसर, एक वाइड-एंगल-लैंस के साथ एक 16एमपी सेकेंडरी सेंसर, टेलीफोटो लैंस के साथ एक 8एमपी सेंसर शामिल है. इस फोन में 32एमपी का सेल्फी शूटर आगे दिया गया है. यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 एसओसी के साथ आता है, जिसमें 4,000एमएएच बैटरी ऑनबार्ड दी गई है, जो 27 वॉट के फास्ट चार्ज के साथ आती है.

लेनोवो के10 नोट में 6.3-इंच का फुल एचडी प्लस 2340 गुना1080 पिक्सल डीयूड्राप नॉच डिस्प्ले है. यह 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. 16एमपी प्राइमरी लैंस, 8एमपी टेलीफोटो लैंस और 5एमपी डेप्थ सेंसर. इसके अलावा आगे 16 एमपी का सेल्फी शूटर कैमरा भी दिया गया है.

और पढ़ें: इंतजार खत्म! इस तारिख से शुरू हो सकती है Apple iPhone 11 की बिक्री

इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 का इस्तेमाल किया गया है, जो 4जीबी ऑफ रैम/64 जीबी ऑफ इंटरनल स्टोरेज के साथ एनरोइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. फोन में 4,050एमएएच की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आती है. ए6 नोट में 6.09-इंट का एचडी प्लस स्क्रीन 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. डिवाइस में 4,000एमएएच की बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आती है.