logo-image

Huawei ने पेश किया मेट एक्स 5जी फोल्डेबल फोन, जानें क्या है कीमत

कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को जब फोल्ड नहीं किया गया होगा, तो इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो जाएगा.

Updated on: 25 Feb 2019, 05:34 PM

नई दिल्ली:

चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने रविवार को 2,299 यूरो की कीमत वाला अपना पहला 5जी फोल्डेबल मेट एक्स 5जी फोन (huawei mate x launches 5g foldable phone) पेश किया. कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को जब फोल्ड नहीं किया गया होगा, तो इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-संसदीय समिति ने facebook, instagram,whatsapp के सीनियर अधिकारियों को किया समन

कंपनी ने दावा किया कि इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की डुअल बैटरी और उद्योग जगत में पहली बार पेश हुए फीचर हैं, जिसमें नई सुपर फास्ट चार्जिग क्षमता शामिल है. इस फीचर से मात्र 30 मिनट में 85 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (mobile world congress 2019) में हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा, "8जीबी और 512 जीबी वाला यह फोन इस साल के मध्य से उपलब्ध होगा."