logo-image

Huawei ने 2018 में 4 करोड़ ग्रामीणों को नेटवर्क कवरेज दिया

हुआवेई कंपनी ने 12 जुलाई को दक्षिणी चीन के शनचन शहर में वर्ष 2018 अनवरत विकास रिपोर्ट जारी कीए, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने ग्रामीण सितारा नामक प्रस्ताव से वर्ष 2018 में पूरी दुनिया के चार करोड़ ग्रामीण लोगों को नेटवर्क कवरेज प्रदान किया है.

Updated on: 14 Jul 2019, 02:58 PM

बीजिंग:

हुआवेई कंपनी ने 12 जुलाई को दक्षिणी चीन के शनचन शहर में वर्ष 2018 अनवरत विकास रिपोर्ट जारी कीए, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने ग्रामीण सितारा नामक प्रस्ताव से वर्ष 2018 में पूरी दुनिया के चार करोड़ ग्रामीण लोगों को नेटवर्क कवरेज प्रदान किया है. इस प्रस्ताव को वर्ष 2018 अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल संचार सम्मेलन में नवोदित बाजार के सर्वश्रेष्ठ मोबाइल नवाचार पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: Huawei Mate 30 5G स्मार्टफोन इस महीने करेगी लॉन्च, ये होगा खास

हुआवेई ने कहा कि 5-जी उत्पादों के विकास में इसने बहुत सृजन किया. पिछले 30 वर्षो में हुआवेई ने ऑपरेटरों के साथ 1500 से अधिक नेटवर्क की स्थापना की और तीन अरब लोगों को इंटरनेट की सेवाएं दीं.