logo-image

आज लॉन्च होंगे Google के ये बेहतरीन Smartphones, जानें फीचर

यूट्यूब चैनल पर भी गूगल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी

Updated on: 07 May 2019, 02:32 PM

highlights

  • यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी
  • पिक्सल 3A और पिक्सल 3A XL लॉन्च हो सकता है
  • यह फोन व्हाइट, ब्लैक और पर्पल में उपलब्ध होंगे

नई दिल्ली:

आज होने वाले Google IO 2019 वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Google अपने 2 फोन Pixel 3a और Pixel 3a XL को लॉन्च करेगा. गूगल की I/O डेवलर्स कॉन्फ्रेंस आज कैलिफोर्निया (California) में शुरू हो रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई इसकी शुरुआत करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि 3 दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी पिक्सल 3A और पिक्सल 3A XL लॉन्च कर सकती है.

यूट्यूब चैनल पर भी गूगल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस इवेंट में Android Q से लेकर नए Pixel स्मार्टफोन्स तक पेश किए जाएंगे. इस बार का इवेंट भारत के लिए भी खास होगा, क्योंकि इस बार कंपनी Pixel 3 का सस्ता वेरिएंट Pixel 3a लॉन्च करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें- सीईओ टिम कुक ने कहा, 'एप्पल के लिए भारतीय बाजार अहम'

पिक्सल 3A के ये हो सकते हैं फीचर्स

1- यह फोन व्हाइट, ब्लैक और पर्पल में उपलब्ध होंगे.

2- पिक्सल 3a XL मॉडल की स्क्रीन साइज 6 इंच हो सकती है.

3- पिक्सल 3A में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलेगा. जो 4GB LPDDR4X रैम और 64GB मेमोरी के कॉम्बिनेशन में आएगा.

4- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Flipkart Summer Carnival Sale: इन बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

5- फोन में गूगल का ही एम सिक्योरिटी मॉड्यूल होगा. इससे सिक्योरिटी के नए लेवल जुड़ जाएंगे.

6- फोन में 3,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

7- फोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 1.14 माइक्रोन पिक्सल, f/1.8 अपर्चर और 76 डिग्री फील्ड व्यू के साथ आएगा. इसमें डुअल पिक्सल फेज डिटेक्शन और OIS, EIS, ब्लर-फ्री फोटो-वीडियो टेक्नोलॉजी मिलेगी. फोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.