logo-image

20000 रुपये तक के बजट में ये 5 स्मार्टफोन जिन्हें आप भी स्वयं को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे

आज कल के स्मार्टफोन के दौर में हफ्ते भर में कई नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाते है जो पुराने हैंडसेट से काफी बेहतर होते हैं। पुराने हैंडसेट से नए हैंडसेट में ज्यादातर बदलाव उनकी कीमत में होता है।

Updated on: 01 Sep 2018, 11:06 AM

नई दिल्ली:

आज कल के स्मार्टफोन के दौर में हफ्ते भर में कई नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाते है जो पुराने हैंडसेट से काफी बेहतर होते हैं। पुराने हैंडसेट से नए हैंडसेट में ज्यादातर बदलाव उनकी कीमत में होता है। यह कीमत 10 हजार से लेकर 20 हजार तक हो सकती है। आइए जानते हैं कि 20 हजार तक की रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जो काफी ज्यादा बिकते हैं।

20 हजार रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोनः

Xiaomi Redmi Note 5 Pro
Xiaomi Redmi Note 5 Pro

कोई भी यूजर्स जब फोन लेता है तो सबसे पहली चिंता उसको फोन की कीमत को लेकर होती है। Redmi Note 5 Pro इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। इस फोन के 2 वेरिएंट है। 4gb+64Gb वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि दूसरे वेरिएंट यानी 6gb+64gb की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की स्क्रीन को लेकर भी खरीदार काफी अलग-अलग तरह से सोचते हैं। किसी को स्क्रीन साइज छोटा पसंद होता है तो किसी को बड़ा। Redmi के दोनों फोन की बात करें तो Redmi Note 5 Pro की स्क्रीन बड़ी है। Redmi Note 5 Pro की स्क्रीन 5.99 इंच की है।

Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2

चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने हाल में ही भारत में Mi A2 लॉन्च किया था। Mi A2 Xiaomi के पहले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A1 का अपग्रेड वर्जन है। भारत में इस फोन का 4 gb और 64 gb वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस फोन में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इस फोन की कीमत 16,999 रुपये हैं। इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह मोबाइल 18:9 के रेश्यो पर काम करता है। इस वजह से फोन लंबा और पतला नजर आता है। फोन की मजबूती के लिए एल्यूमिनियम बॉडी दी गई है।

Oppo F7
Oppo F7

हाल ही में ओप्पो एफ7 हैंडसेट की कीमत कम कर दी गई थी। अब इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिेएंट 19,990 रुपये में मिल जाएगा। डुअल सिम Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है।

Honor Play
Honor Play

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर प्ले (Honor Play) को सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले दो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon india) पर उपलब्ध है। इसे मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू दो रंग में पेश किया गया है। हॉनर प्ले (Honor Play) स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है।