logo-image

Samsung के बाद Apple भी उतारेगी फोल्डेबल Smartphone, जानें फिर कैसे करेगा काम

2018 में ऐसी अटकलें थी कि एप्पल साल 2020 में फोल्डेबल आईफोन लांच कर सकती है, जो कि टैबलेट का काम भी करेगा.

Updated on: 23 Feb 2019, 07:56 AM

सैन फ्रांसिस्को:

सैमसंग द्वारा 2,000 डॉलर का फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने के बाद, एप्पल ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में एक बेंडेबल स्मार्टफोन का ब्लूप्रिंट दाखिल किया है, जोकि एप्पल द्वारा फोल्डेबल डिवाइस बनाने की दिशा में बड़ी प्रगति है. द वर्ज की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि इस पेटेंट आवेदन में हिंग्स के साथ डिस्प्ले का वर्णन किया गया है, जो आधा या तिहाई हिस्से पर मुड़ सकता है. इस डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन से लेकर टैबलेट और लैपटॉप, वेयरेबल्स या मोबाइल एक्सेसरीज बनाने के लिए किया जा सकता है.

2018 में ऐसी अटकलें थी कि एप्पल साल 2020 में फोल्डेबल आईफोन लांच कर सकती है, जो कि टैबलेट का काम भी करेगा.

और पढ़ें: Flipkart Mobiles Bonanza sale: जल्दी करें! इन Smartphones पर मिल रही है भारी छूट

रिपोर्ट में कहा गया, 'एप्पल की डिजायन योजना को पिछले साल अक्टूबर में ही दाखिल किया गया था और अभी पेटेंट आवेदन दाखिल करने का केवल यह मतलब है कि इस विचार पर काम चल रहा है और अभी तक मंजूर नहीं किया गया है.'

फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रचलन को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत 2,000 डॉलर से कम है.