logo-image

iPhone की बिक्री में आई 17 प्रतिशत तक की गिरावट

एप्पल ने इसी साल चीन का हवाला देकर आईफोन की बिक्री के बारे में चेताया था. चीन में इसकी टक्कर अपेक्षाकृत सस्ते प्रतिद्वंद्वी हुआवेई टेक्नॉलोजीज और श्याओमी से है.

Updated on: 01 May 2019, 04:10 PM

नई दिल्ली:

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने मार्च 2019 की तिमाही के लिए वॉल स्ट्रीट के अनुमान से बेहतर आमदनी और राजस्व अर्जित किया है, लेकिन इसके बावजूद इसके प्रमुख उत्पाद आईफोन की बिक्री में इस दौरान रिकॉर्ड 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में खत्म हुई तीन महीने की अवधि में आईफोन्स की बिक्री में अब तक की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब इसमें स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं.

एप्पल ने इसी साल चीन का हवाला देकर आईफोन की बिक्री के बारे में चेताया था. चीन में इसकी टक्कर अपेक्षाकृत सस्ते प्रतिद्वंद्वी हुआवेई टेक्नॉलोजीज और श्याओमी से है.

एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने हालांकि कहा कि मार्च के अंत तक आईफोन्स की बिक्री बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि चीन में इसकी मांग बढ़ाने के लिए इसकी कीमतें गिराई गई थीं जिसके बाद मार्च के अंत में चीन में भी इसकी बिक्री बेहतर हुई है.