logo-image

त्योहारी सीजन में डीटल ने बाजार में उतारी ब्लूटूथ स्पीकर की नई रेंज

स्पीकर में रॉकस्टार, सरगम, कारवां और जैज शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि सभी नए उत्पाद उत्कृष्ट फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं

Updated on: 13 Oct 2018, 06:51 PM

नई दिल्ली:

फीचर फोन प्रदाता कंपनी डीटल ने इस त्योहारी सीजन में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की नई रेंज बाजार में उतारी है. इस नई रेंज के स्पीकर में रॉकस्टार, सरगम, कारवां और जैज शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि सभी नए उत्पाद उत्कृष्ट फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं और ये उत्पाद संगीत प्रेमियों के सच्चे साथी के तौर पर ब्लूटूथ स्पीकर वी4.0 प्लस ईडीआर ब्लूटूथ वर्जन और एफएम रेडियो के साथ उपलब्ध हैं.

डीटल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इनमें लगातार एक संगीत सुनते रहने के लिए अपने डिवाइस को पेन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स से भी जोड़ सकते हैं. सभी डिवाइस एमआईसी और कॉलिंग फीचर्स से लैस हैं. इन स्पीकर्स में 3.7वी.1200 एमएएच बैटरी लगाई गई है और प्रत्येक बैटरी चार्ज होने में चार घंटे का समय लेती है. हालांकि जैज को संगीत चलाते समय प्लग इन रखना जरूरी होता है.

डीटल रॉकस्टार, सरगम, कारवां और जैज की कीमतें क्रमश: 999 रुपये, 899 रुपये, 849 रुपये और 2499 रुपये हैं. ये सभी बिक्री के लिए डीटल की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध हैं.

डीटल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, 'नई सीरीज की पेशकश के साथ हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को विस्तार देने और भारतीय बाजार के नए ठिकानों पर पहुंच बनाने को लेकर उत्साहित हैं. ये सभी उत्पाद विशेष तौर पर आम लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. ये हल्के वजन वाले पोर्टेबल डिवाइस हैं जिन्हें कहीं लाना-ले जाना आसान है.'