logo-image

Women's Fifa World Cup 2019: गूगल ने इस खास डूडल के साथ किया महिला फीफा विश्व कप का आगाज

गूगल ने आज के डूडल को एक स्टेडियम की तरह दिखाया है जिसमें सभी टीमों की खिलाड़ी फुटबॉल खेलती नजर आ रही हैं

Updated on: 07 Jun 2019, 12:54 PM

highlights

  • महिला फीफा विश्व कप 2019 को समर्पित आज का गूगल डूडल
  • 1 महीने तक चलेगा विश्व कप 2019
  • 24 टीमें लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली:

फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट महिला फीफा विश्व कप आज यानी  7 जून 2019 आज यानी से शुरू होने वाला है. इस खास मौके पर गूगल ने भी बेहद सुंदर डूडल बनाया है. गूगल ने आज के डूडल को एक स्टेडियम की तरह दिखाया है जिसमें सभी टीमों की खिलाड़ी फुटबॉल खेलती नजर आ रही हैं. इस डूडल में हर देश की जर्सी को जगह दी गई है. आज से शुरू होने वाला महिला फीफा विश्व कप एक महीने तक चलेगा जिसमें कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार महिला फीफा विश्व कप की मेजबानी पैरिस करेगा.

बता दें इस बार विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 24 टीमों को 6 ग्रुप में बाटां गया है. वहीं विश्व कप की शुरुआत से पहले एक खास उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. पहला मैच फ्रांस और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा. वहीं विश्व कप जीतने वाली टीम को 24 करोड़ रुपए ईनाम में दिए जाएंगे. वैसे फुटबॉल की महिला टीमों में सबसे मजबूत टीम युनाइटेड स्टेट्स को माना जाता है जो अब तीन बार विश्व कप की विजेता रह चुकी है.

अगले एक महीने तक 9 शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे और इसका फाइनल मैच 7 जुलाई को लियोन शहर में होगा.

ये टीमें ले रही हैं पहली बार हिस्सा

महिला फीफा विश्व कप में इस बार 4 नई टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें चीला, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जमैका शामिल हैं. अभी तर 7 बार इस खेल का आयोजन हो चुका है. पहली बार इसका आयोजन 1991 में होगा.