logo-image

Fifa World Cup 2018: ये रही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

14 जून 2018 को शुरू हुए फीफा विश्वकप 2018 अब अपने आखिरी दौर में है। इस साल की 4 सेमीफाइनल टीम मिल गई है।

Updated on: 08 Jul 2018, 10:31 AM

नई दिल्ली:

14 जून 2018 को शुरू हुए फीफा विश्वकप 2018 अब अपने आखिरी दौर में है। इस साल की 4 सेमीफाइनल टीम मिल गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाला टीमों के नाम हैं- फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया और इंग्लैंड।

अब सेमीफाइनल मैच 10 और 11 जुलाई को खेला जाएगा और फिर 15 जुलाई को खिताबी मुकाबला होगा।

पहला सेमीफाइनल मैच फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा और यह मुकाबला 10 जुलाई रात 11:30 बजे खेला जाएगा। सेंट पीटरर्सबर्ग स्टेडियम में यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

फ्रांस 2006 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना पाई है। फ्रासं का आत्मविश्वास काफी उपर है। उसने क्वार्टरफाइनल में दो बार की चैंपियन उरुग्वे को हराया है।

फ्रांस के सामने बेल्जियम है जिसने क्वार्टरफाइनल में 5 बार के चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराया था।

वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया और इंग्लैंड 11 जुलाई को आमने-सामने होंगे। क्रोएशिया की टीम 20 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं इंग्लैंड 28 साल के सूखे को खत्म करते हुए स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है।

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: 28 साल बाद इंग्लैंड पहुंचा सेमीफाइनल में, स्वीडन को 2-0 से दी मात