logo-image

FIFA World Cup: धरती पर ही नहीं 'स्पेस' में भी खेला जा रहा है फुटबॉल, देखें वीडियो

फीफा विश्व कप 2018 का आगाज 14 जून से रूस में होगा। दुनिया भर में फुटबॉल के दिवानों की कमी नहीं है। इस खेल के दिवानों पर खुमारी अभी से देखी जा सकती है।

Updated on: 04 Jun 2018, 04:49 PM

नई दिल्ली:

फीफा विश्व कप 2018 का आगाज 14 जून से रूस में होगा। दुनिया भर में फुटबॉल के दिवानों की कमी नहीं है। इस खेल के दिवानों पर खुमारी अभी से देखी जा सकती है।

इस फुटबॉल के महाकुंभ का जश्न धरती तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह स्पेस में भी पहुंच गया है।

जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें 2 एसट्रोनोट्स फुटबॉल खेलते हुए दिख रहे हैं। दोनों के पीछे रूस का झंडा है। दोनों ने फीफा की आधिकारिक टी शर्ट पहन रखी है।

यह वीडियो रूस स्टेट स्पेस एजेंसी रूसकोसमोस ने शेयर की है। बता दें कि फीफा का 21वां संस्करण 14 जून से 15 जुलाई के बीच खेला जाएगा।