logo-image

Fifa World Cup 2018, ARGENTINA Vs FRANCE: फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर किया विश्वकप से बाहर

ब्राजील में 2014 में आयोजित फीफा विश्व कप के 20वें संस्करण का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें अब इस टूर्नामेंट के 21वें संस्करण से बाहर हो गई हैं।

Updated on: 30 Jun 2018, 09:41 PM

नई दिल्ली:

ब्राजील में 2014 में आयोजित फीफा विश्व कप के 20वें संस्करण का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें अब इस टूर्नामेंट के 21वें संस्करण से बाहर हो गई हैं।

विजेता जर्मनी को ग्रुप स्तर से ही बेआबरू होकर निकलना पड़ा था और अब शनिवार को फ्रांस ने 4-3 के अंतर से हराते हुए उपविजेता अर्जेटीना को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

LIVE अपडेट्सः

फ्रांस ने अर्जेंटीना को दी मात, 4-3 से हराया

#  फ्रांस ने दागा चौथा गोल, बनाई 4-2 से बढ़त 

फ्रांस ने दागा तीसरा गोल, बनाई 3-2 से बढ़त, कीलियन एम्बाप्पे ने किया गोल।

दूसरे हाफ के बाद फ्रांस ने दागा दूसरा गोल, स्कोर 2-2 से बराबर 

दूसरे हाफ के बाद अर्जेंटीना के गैब्रिएल मार्सेडो ने दागा दूसरा गोल, बनाई 2-1 से बढ़त 

# अर्जेंटीना को मिली फ्री किक, और इसका फायदा उठाते हुए अर्जेंटीना ने दूसरा गोल दाग दिया है। 

# दूसरे हाफ का खेल शुरू

पहले हाफ के बाद अर्जेंटीना-फ्रांस का स्कोर 1-1 से बराबर

# पहले हाफ का समय खत्म हो चुका है लेकिन 2 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है।

# अर्जेंटीना के डी मारिया ने दागा गोल, डी मारिया का यह पहला गोल है।

# अर्जेंटीना ने दागा पहला गोल, स्कोर 1-1 से बराबर

 

# फ्रांस के पास एक और मौका था गोल करने का लेकिन अर्जेंटीना ने कोशिश को नाकाम कर दिया।

# फ्रांस के पास गोल करने के ज्यादा चांस बन रहे हैं। 

# अर्जेंटीना के खिलाड़ी को फिर मिला यैलो कार्ड और इसी के साथ फ्रांस को फ्री किक मिली है। लेकिन फ्रांस की यह कोशिश नाकाम रही और गेंद बॉक्स के ऊपर से निकल गई।

# मेसी के ऊपर फ्रांस टीम का दवाब है। हालांकि फ्रांस की टीम इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारी है। 

# फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन ने अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त बना ली है।

# अर्जेंटीना के रोजो को मिला यैलो कार्ड, फ्रांस को पेनल्टी मिला, और पेनल्टी का फायदा उठाकर फ्रांस ने पहला गोल दाग दिया है।

पहले हाफ के लिए अर्जेंटीना-फ्रांस के बीच मुकाबला शुरू

# अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।

टीमें:

अर्जेंटीना- गोलकीपर : विल्फ्रेडो काबालेरो, फ्रांको अमार्नी, नाहुएल गुजमान

डिफेंडर : गेब्रिएल मासेडरे, जेवियर माशेरानो, निकोल्स ओटामेंडी, फेडरिको फाजियो, मार्कोस रोजो, निकोल्स टागलियाफिको, क्रिस्टियन एंसाल्डी, मार्कोस अकुना

मिडफील्डर : लुकास बिगलिया, एडुआडरे साल्वियो, एवेर बानेगा, एंजेल डी मारिया, एंजो पेरेज, गियोवानी लो सेल्सो, मैक्सीमिलियानो मेजा।

फॉरवर्ड : लियोनेल मेसी, सर्गियो एगुएरो, गोंजालो हिगुएन और पाउलो डेबाला।

फ्रांस- गोलकीपर : लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला।

डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान।

मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो।

फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन।

और पढ़ें: Ind Vs Ire: दूसरे T20 में भारत ने आयरलैंड को 143 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा