logo-image
Live

FIFA World Cup 2018: ब्राजील के खिलाफ स्विटजरलैंड ने दिखाया दम, 1-1 से ड्रा रहा मैच

रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से होगा। ग्रुप-ई के इस पहले मैच के मुश्किल होने की पूरी उम्मीद है। स्विट्जरलैंड ब्राजील को अच्छी टक्कर देने का माद्दा रखती है।

Updated on: 18 Jun 2018, 01:57 AM

नई दिल्ली:

रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से होगा। ग्रुप-ई के इस पहले मैच के मुश्किल होने की पूरी उम्मीद है। स्विट्जरलैंड ब्राजील को अच्छी टक्कर देने का माद्दा रखती है।

दोस्ताना मैचों में ब्राजील ने अपनी बेहतरीन आक्रामण पंक्ति विलियन, रोबेटरे फिरमिनो, गेब्रिएल जीसस, फिलिप कोटिंहो और नेमार के दम पर क्रोएशिया और आस्ट्रिया को खासा परेशान किया था।

पिछले विश्व कप में अपने घर में ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद 2015 तथा 2016 में कोपा अमेरिका में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसी कारण कोच डुंगा को जाना पड़ा था और टिटे ने उनका स्थान लिया था।

टिटे आक्रामक रणनीति के साथ उतरने वाले कोच हैं। उनके रहते ब्राजील ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अर्जेटीना जैसी टीम को 3-0 से मात दी थी और हाल ही में जर्मनी को भी 1-0 से हराया है।

इस ब्राजील के सामने रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड है जिसने क्वालीफाइंग दौर में लगातार नौ मैच जीते हैं। हालांकि टीम के कई खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। विंगर शेरडान शकिरी और ग्रानित खाका के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई है। हरिस सेफेरोविक को मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

Live अपडेट्स

ब्राजील के खिलाफ स्विटजरलैंड ने दिखाया दम, 1-1 से ड्रा रहा मैच

पांच मिनट अतिरिक्त मिले हैं

# मैच के 69वें मिनट में ब्राजील के पास बेहतरीन मौका था लेकिन कोटिन्हो अवसर का फायदा नहीं उठा पाए।

स्विटजरलैंड के वैलोन बेहरामी बाहर, डेनिस जकारिया मैदान पर।

# रेफरी ने स्विटजरलैंड के वैलोन बेहरामी को पीला कार्ड दिया।

# ब्राजील के लिए पाउलील्हो बाहर, अगस्टो मैदान में।

# ब्राजील को मिली फ्री-किक पर नेमार कोई फायदा नहीं उठा पाए 

# 1934 के बाद से ब्राजील आज तक अपना ओपनिंग मैच नहीं हारा है, क्या स्विटजरलैंड आज यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा

# ब्राजील के लिए कैसिमीरो बाहर, फर्नेनडियो मैदान पर।

# ब्राजील को लगातार दो कॉर्नर पर कोई गोल नहीं।

स्टीवन जुबेर ने 50वें मिनट में गोल कर स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी दिला दी

# स्विटजरलैंड के पास उनका दूसरा कॉर्नर, जिसे जुबेर ने गोल में बदला।

# स्विटजरलैंड को मिला पेनाल्टी पर कोई फायदा नहीं।

# दूसरे हाफ का खेल शुरू, स्विटजरलैंड की आक्रामक शुरुआत।

पहले हाफ के बाद ब्राजील 1, स्विट्जरलैंड 0।

# ब्राजील विश्व कप में 1966 के बाद से बॉक्स के बाहर से 37 गोल कर चुका है जो कि किसी अन्य टीम से 11 गोल ज्यादा है

#ब्राजील ने कियाा पहला गोल, स्कोर 1-0।  फिलिप कोटिन्हो ने लंबी दूरी से करारा शॉट लगाकर 20वें मिनट में यह गोल किया।

स्विट्जरलैंड ने क्वालीफाइंग दौर में लगातार नौ मैच जीते हैं।

स्विट्जरलैंड बनाम ब्राजील मैच शुरू, स्कोर 0-0

# ब्राजील का ओपनिंग लाइनअप : 1 एलिसन, 2 थियागो सिल्वा , 3 मिरांडा. 5 कैसिमीरो, 9 गेब्रिएल जीसस, 10 नेमार, 11 फिलिप कोटिन्हो, 12 मार्सेलो, 14 डेनिलो, 15 पॉलिन्हो, 19 विलियन

# स्विट्जरलैंड का ओपनिंग लाइनअप : 1 यान सोमर, 2 स्टीफन लिचस्टीनर, 5 मौनेल अकंजी. 9 हरिस सेफरोविच, 10 ग्रेनिट झकाका, 11 वैलोन बेहरामी, 13 रिकार्डो रॉड्रिगेज, 14 स्टीवन जुबर, 15 ब्लेरिम डिजेमेली, 22 फैबियन शार, 23 झेरडन शाकिरी