logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Fact Check: क्या NRC के खिलाफ मुस्लिमों की रैली का है ये वीडियो?

ये वीडियो काफी ऊंचाई से ली गई है जिसमें लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है

Updated on: 21 Jan 2020, 06:00 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये एनआसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली में मुस्लिमों की रैली का वीडियो है. ये वीडियो काफी ऊंचाई से ली गई है जिसमें लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली रैली मुस्लिम. NPR, NRC के खिलाफ.'

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बुरका और हिजाब को बनाया महिलाओं का ड्रेस कोड?

क्या है इस वीडियो की सच्चाई

हमने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए Invid Toolकी मदद से वीडियो के कीफ्रेम सर्च किए तो हमें Daily Mail का एक आर्टिकल मिला जिसमें इस वीडिया का एक कीफ्रेम मिला. इसके अलावा इससे जुड़ी कई और तस्वीरें भी मिली जो अलग एंगल से ली गई थीं. इन तस्वीरों के साथ खबर छपी थी कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में करीब 10 हजार लोगों शामिल हुए.

जब हमने इससे जुड़े और की वर्ड सर्च किए तो हमें कई वीडियो भी मिले जो अलग-अलग एंगल से लिए गए थे. इन वीडियो में भी यही दावा किया गया ये कासिम सुलेमानी के जनाजे का वीडियो है. ऐसे में ये साफ है कि जिस दावे के साथ सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की जा रही है वो गलत है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: चुनाव से पहले जामा मस्जिद के इमाम बुखारी से मिले मनोज तिवारी? जानें इस दावे की सच्चाई