logo-image

SSC 2017 Steno Grade C और D का Revised Result हुआ घोषित, यहां करें चेक

Revised Results ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है.

Updated on: 19 Mar 2019, 01:38 PM

नई दिल्ली:

कर्मचारी चयन परीक्षा (Staff Selection commission-SSC) ने 2017 Grade c और Grade D स्टेनोग्राफर परीक्षा की भर्ती के लिए आयोजित कौशल परीक्षा (Skill Test)के लिए संशोधित परिणाम घोषित किया है. 16 उम्मीदवारों में से एक अतिरिक्त Grade c और 74 Grade D से कौशल परीक्षा पास करने में कामयाब रहा है. संशोधित परिणाम ss.nic.in पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: JKBOSE Class 10 का रिवैल्यूएशन रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, यहां करें चेक

आयोग ने 28 नवंबर और 10 दिसंबर 2018 को क्रमशः Grade c और Grade D के लिए 2017 स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. आयोग ने बाद में एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया था कि परिणाम के खिलाफ कई प्रतिनिधित्व होने के कारण संशोधित परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किया जाएगा, लेकिन आयोग ने परिणाम जारी करने में लगभग 3 महीने का अतिरिक्त समय लिया है.

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2019 April Exam: यहां से करें Admit card डाउनलोड

Grade c कौशल परीक्षण 601 उम्मीदवारों द्वारा और समूह डी कौशल परीक्षण मूल परिणाम सूची के अनुसार 2,267 उम्मीदवारों द्वारा साफ किया गया था. सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 23 मार्च और 24 मार्च, 2019 से SSC के क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित की जाएगी. जिन अतिरिक्त उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनकी सूची SSC की वेबसाइट के 'परिणाम' अनुभाग के तहत एक्सेस की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Kashmir University BG First semester का result हुआ डिक्लेयर, यहां से करें चेक

बता दें कि 2017 Grade c और Grade D स्टेनोग्राफर भर्ती अधिसूचना 17 जून, 2017 को जारी की गई थी और आवेदन की अवधि 15 जुलाई, 2017 तक चली गई थी.