logo-image

ICSE 10th Results: प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने पाए इतने अंक, ट्वीट कर कही ये बात

प्रियंका ने आईसीएसई में पास हुए सभी छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए भी शुभकामनाएं दी और साथ ही अपने बेटे पर गर्व जताया.

Updated on: 08 May 2019, 02:33 PM

highlights

  • आईसीएसई का रिजल्ट घोषित हो चुका है
  • प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने ICSE परीक्षा में 96 % अंक प्राप्त किए
  • प्रियंका चतुर्वेदी ने बेटे पर जताया गर्व 

नई दिल्ली:

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) 7 मई को 10वीं और 12वीं (ICSE and ISC Results 2019) का रिजल्ट घोषित हो चुका है. हाल ही में कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने ICSE परीक्षा में 96 % अंक प्राप्त किए है.

यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के बेटे ने 12वीं में पाए इतने मार्क्स, ट्वीट में यूं छलकी ममता

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रियंका ने आईसीएसई में पास हुए सभी छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए भी शुभकामनाएं दी और साथ ही अपने बेटे पर गर्व जताया.


इस बार सीआईएससीई बोर्ड CISCE ICSE Exam में Mumbai की Juhi Rupesh Kajaria, Punjab के Manhar Bansal टॉप किया है. जबकि ISC Exam में Dewang Kumar Agarwal, Vibha Swaminathan ने 100% मार्क्स स्कोर किए हैं.