logo-image

Navodaya JNV Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 के selection का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Navodaya JNV Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 के selection का रिजल्ट घोषित हो चुका है . नीचे दिए लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Updated on: 27 May 2019, 05:57 AM

highlights

  • JNV Result 2019 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक (Direct Link to check JNV Results 2019)
  • Navodaya Result 2019 इन आसान स्टेप्स से करें चेक
  • जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में (About JNV)

नई दिल्ली:

Navodaya Result 2019, navodaya.gov.in: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट (JNV Result 2019) ऑफिशियल साइट navodaya.gov.in पर जारी किया है. स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर ही अपना रिजल्ट (Navodaya Result 2019) चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (JNV Result 2019 class 6) चेक करने के लिए जेएनवीएसटी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा.

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा सेलेक्शन टेस्टदेश भर के 600 नवोदय विद्यालय में 6 अप्रैल को आयोजित हुआ था. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JNV Result 2019 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक (Direct Link to check JNV Results 2019)
Navodaya Result 2019 इन आसान स्टेप्स से करें चेक

Step 1 - स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए navodaya.gov.in पर जाएं.
Step 2 - वेबसाइट पर दिए गए Navodaya Result 2019 class 6 के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3 - अब एनवीएसटी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Board Results 2019 : महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, यहां करें चेक

Step 4 - आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
Step 5 - आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में (About JNV)
जवाहर नवोदय विद्यालय अथवा नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा में ऐसे तय होता है कि कौन संसद कहां बैठेगा, जानिए क्‍या है फॉर्मूला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अन्तर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की कल्पना की गई जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम दिया गया, जो सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का उत्तम प्रयास है.

इस परीयोजना का प्रमुख लक्ष्य गांव-गांव तक उत्तम शिक्षा पहुचाना है. ये विद्यालय पूर्णतः आवासीय एवं निशुल्क विद्यालय होते हैं जहां विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षा एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. हर जिले में एक नवोदय विद्यालय होता है.