logo-image

Kerala Class 11 Results 2019: केरला बोर्ड DHSE Plus +1 का रिजल्ट आज keralaresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा

Kerala Board का रिजल्ट चेक करने के लिए Ndhsekerala.gov.in and keralaresults.nic.in. पर विजिट करें.

Updated on: 28 May 2019, 11:22 AM

नई दिल्ली:

Kerala Class 11 Results 2019, DHSE Plus +1 keralaresults.nic.in: केरल प्रेक्षा भवन से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, केरल प्लस वन परिणाम 2019 (Kerala DHSE Plus +1 Result 2019आज घोषित किया जाएगा. 

केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. केरल प्लस+1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Kerala Board Result 2019)

Step 1. Kerala Board का रिजल्ट चेक करने के लिए Ndhsekerala.gov.in and keralaresults.nic.in. पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.

Step 3. आपके स्क्रीन पर Kerala Board का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. Kerala Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

डीएचएसई, केरल के बारे में (About DHSE, Kerala)

उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय यानी डीएचएसई, केरल राज्य में उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक और व्यावसायिक उच्च शिक्षा का प्रबंधन करता है. डीएचएसई, केरल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप वर्ष 1990 में स्थापित किया गया था. डीएचएसई का मुख्य लक्ष्य विश्वविद्यालय शिक्षा से पूर्व-डिग्री पाठ्यक्रमों को अलग करना और उन्हें एक एकल प्राधिकरण के तहत एकीकृत करना था. वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन स्कीम 1983-84 में 19 चयनित स्कूलों में सीमित संख्या में पाठ्यक्रमों के साथ शुरू की गई थी.

बाद में तीन दशकों की अवधि में धीरे-धीरे विस्तार के माध्यम से, संबद्ध स्कूलों की संख्या 389 हो गई है और 45 से अधिक आधुनिक पाठ्यक्रम अब उपलब्ध हैं. इन वर्षों में, निदेशालय को एसएसएलसी और प्लस टू या एचएससी परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.