logo-image

NTA JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2019 जारी, टॉप 4 में आंध्र प्रदेश ने मारी बाजी

गौरतलब है कि NTA JEE Main Paper 2 Result 2019 के पेपर II का आयोजन अप्रैल के महीने में किया गया था जिसके परिणाम आने की तारीख 15 मई 2019 निर्धारित की गई थी लेकिन National Testing Agency के पुराने रिकॉर्ड की तरह इस बार भी रिजल्ट को तय समय से पहले घोषित कर दिया गया है.

Updated on: 15 May 2019, 01:33 PM

नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (एनटीए) ने JEE Mains Result Paper II 2019 के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है. यह रिजल्ट अपने दिए गए निर्धारित समय से एक दिन पहले घोषित कर दिया गया है. NTA JEE Main Paper 2 Result 2019 के रिजल्ट को आप ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इस इस रिजल्ट को देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि NTA JEE Main Paper 2 Result 2019 की टॉप 4 सीटों पर पुरुष छात्रों ने कब्जा जमाया है और यह चारों छात्र आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं जनवरी सेशन में टॉपर रहे गोलापुड़ी एन लक्ष्मी नारायण ने इस बार भी टॉप किया है.

और पढ़ें: Jharkhand Board JAC Results 2019: झारखंड बोर्ड की वेबसाइट रिजल्ट से पहले हुई क्रैश, यहां चेक करें रिजल्ट

इससे पहले NTA JEE Main Paper 2 Result 2019 के पेपर II का आयोजन अप्रैल के महीने में किया गया था जिसके परिणाम आने की तारीख 15 मई 2019 निर्धारित की गई थी लेकिन National Testing Agency के पुराने रिकॉर्ड की तरह इस बार भी रिजल्ट को तय समय से पहले घोषित कर दिया गया है. 

आज ही एनटीए ने जेईई मेन पेपर 2 की फाइनल उत्तर पुस्तिका भी जारी की गई थी.

बता दें कि अप्रैल 2019 के लिए कुल 1,69,759 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 1,44,032 परीक्षा में शामिल हुए. जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों में उपस्थित 61,510 उम्मीदवारों में से, कुल 27,624 उम्मीदवारों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.

NTA JEE Mains Paper 2 स्कोरकार्ड देखने के लिए आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. इसी तरह एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 के परिणाम की घोषणा 29 अप्रैल को कर दी थी जबकि इस रिजल्ट को 30 अप्रैल को घोषित किया जाना था लेकिन इसे तय समय से पहले घोषित कर दिया गया.

और पढ़ें: MP Board Results 2019 Declared CHECK HERE LIVE: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी 

JEE Main Exam को पास करने के बाद आवेदक को NITs, IIITs, CFTIs, SFIs और राज्य के प्रमुख इंजिनियरिंग कॉलेज में ऐडमिशन मिलता है इन इंस्टीट्यूट्स के टेक्निकल कोर्सेस में प्रवेश ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर मिलता है. इस पेपर में पुनर्जांच का कोई प्रावधान नहीं है. फाइनल उत्तर पुस्तिका के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किया जाता है.