logo-image

Jammu University Result 2018: BA, B.Sc, B.Com के साथ कई विषयों के रिजल्ट हुए डिक्लेयर, यहां से करें चेक

छात्र Jammu University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Updated on: 09 Apr 2019, 08:39 AM

नई दिल्ली:

जम्मू विश्वविद्यालय (Jammu University) ने 8 अप्रैल, 2019 को तीन वर्षीय बीए (BA), बीएससी (B.Sc), बीएससी होम साइंस (B.Sc Home Sciecnce), बीकॉम (जनरल) (B.com-General), बीबीए (BBA), बीसीए (BCA), बीकॉम (एच) (B. Com-Hons.), बीए अंग्रेजी (B.A. English Hons.-5th Sem) (एच) पांचवें सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की हैं.

यह भी पढ़ें: ONGC Recruitment 2019: GATE Score से 785 पदों के लिए करें अप्लाई

जो छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं वे अब अपने परिणाम जम्मू यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस साल जम्मू विश्वविद्यालय में कुल 11560 छात्रों ने दाखिला लिया जिसमें से 6906 छात्रों ने परीक्षा दी. कला, वाणिज्य, विज्ञान, बीसीए, बीबीए, अंग्रेजी ऑनर्स, कॉमर्स ऑनर्स में छात्रों की संख्या क्रमशः 5982, 1064, 3992, 147, 264, 34, 71 है. क्रमशः उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 3300, 646, 2567, 66, 224, 34, 69 है.

इस लिंक पर क्लिक कर Jammu University का रिजल्ट चेक कर सकते हैं- Click Here

BA / B.Sc / B.Com / BBA / BCA / Eng (H) / B.com का रिजल्ट (H) थ्री ईयर डिग्री (CBCS) कोर्स परीक्षा, 2018 सेमेस्टर -5 के रिजल्ट्स coeju.com और jammuuniversity.in पर घोषित किया गया है. एक समेकित परिणाम पीडीएफ उपलब्ध है जिसमें रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, नाम, पिता का नाम, विषय वार (Subject wise) अंक सहित अपलोड हैं.

यह भी पढ़ें: IDBI Recruitment 2019: IDBI में Assistant Manager और SO पोस्ट के लिए यहां करें Apply

मार्क शीट डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को coeju.com पर परिणाम के तहत अंडर ग्रेजुएट सेक्शन (Under Graduate) पर जाना होगा. वहां उन्हें अंक प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा. विश्वविद्यालय के छात्र जम्मू विश्वविद्यालय के परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए व्यक्तिगत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. वे 8 अप्रैल, 2019 से ऐसा कर सकते हैं. शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2019 है. विलंब शुल्क के साथ ऐसा करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2019 है.