logo-image

IIT JAM 2019 का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, यहां करें चेक

उम्मीदवार JAM 2019 रिजल्ट चेक करने के लिए joaps.iitkgp.ac.in या jam.iitkgp.ac.in पर जा सकते हैं.

Updated on: 19 Mar 2019, 12:08 PM

नई दिल्ली:

IIT JAM Results 2019 (Joint Admission Test for M.Sc.) रिजल्ट IIT खड़गपुर द्वारा पहले ही घोषित कर दिया गया है. परिणाम JAM परीक्षा 2019 की आधिकारिक अनुसूची की तुलना में दो दिन पहले उपलब्ध कराए गए हैं. उम्मीदवार जो IIT JAM 2019 की लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार JAM 2019 रिजल्ट चेक करने के लिए joaps.iitkgp.ac.in या jam.iitkgp.ac.in पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: JEE MAIN EXAM 2019: 20 मार्च को आएगा Admit Card, यहां से करे डाउनलोड

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, IIT JAM रिजल्ट 2019, 20 मार्च 2019 को घोषित किया जाना था. हालांकि, संस्थान ने दो दिन पहले यानी सोमवार - 18 March मार्च 2019 को ही परिणाम घोषित कर दिया है.

IIT JAM 2019 की परीक्षा 10 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी और परिणाम 20 मार्च को आने की उम्मीद थी. JAM 2019 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी यानी सुबह का सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर का सत्र 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक.

यह भी पढ़ें: KVS Admission 2019-20: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज है last date, इस लिंक से भरें फार्म

JAM 2019 स्कोर के माध्यम से देश भर के कई IIT में PG पाठ्यक्रमों के लिए कुल 2152 सीटें आवंटित की गई हैं.

IIT JAM रिजल्ट 2019 ऑनलाइन चेक करने के steps
छात्रों की सुविधा और परिणाम की जानकारी के त्वरित प्रसार को ध्यान में रखते हुए, IIT खड़गपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IIT JAM 2019 परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं। उम्मीदवार सूचीबद्ध सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.

Step-1- ऑफिशियल वेबसाइट joaps.iitkgp.ac.in पर विजिट करें.

यह भी पढ़ें: Success Story: 2018 UP Board 10th टॉपर अंजली की तरह ऐसे आपने किया है प्रिपेयर तो आप भी बन जाएंगे टॉपर

Step-2- Login portal पर Enrolment ID / Email ID और Password के साथ लॉग इन करें.

Step-3- IIT JAM 2019 Result के सर्च लिंक पर क्लिक करें.

Step-4- IIT JAM 2019 Result आपके सामने आ जाएगा.

Step-5- आप रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं.