logo-image

AHSEC Assam Board 12th HS Result 2019 Declared SEBA: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Assam Board 12th HS Result 2019 SEBA AHSEC: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक.

Updated on: 25 May 2019, 12:22 PM

highlights

  • Iportant Facts of Assam HS Results 2019
  • यहां चेक करें असम बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (Check Here Assam Board Examination Result 2019)
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) के बारे में (About Assam Higher Secondary Education Council)

नई दिल्ली:

Live AHSEC Assam Board 12th HS Result 2019 Assam Board Class 12th Results AHSEC HS Final Results 2019 SEBA असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल: असम बोर्ड HS का रिजल्ट आज 25 अप्रैल 2019 को घोषित हो चुका है. असम बोर्ड 12वीं का एग्जाम (Assam Board 12th Exam) 12 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं. The result of the Assam Board HS has been announced on April 25, 2019. Examination of Assam Board 12th (Assam Board 12th Examination) was held from 12th February to 14th March 2019.

CHECK ASSAM BOARD 12TH HS RESULT 2019 

Iportant Facts of Assam HS Results 2019

-42,436 छात्र कॉमर्स स्ट्रीम में सेकेंड डिवीजन से पास हुए. आर्ट्स स्ट्रीम में 42,436 छात्रों ने दूसरा डिवीजन हासिल किया।
-वाणिज्य पास प्रतिशत 87.79% - कॉमर्स की परीक्षा में बैठने वाले 17,797 छात्रों में से 87.59% ने इसे पास किया है।
-आर्ट्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 75.14% है. आर्ट्स परीक्षा में बैठने वाले 1,78,998 उम्मीदवारों में से 75.14% ने इसे पास किया है।
-वाणिज्य में 3,796 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हैं-कॉमर्स स्ट्रीम में 3,796 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, 15,860 स्टूडेंट्स ने साइंस में फर्स्ट डिवीजन और 262 स्टूडेंट्स ने वोकेशनल में फर्स्ट डिवीजन हासिल किया।
-18,572 आर्ट्स स्ट्रीम में पहला डिवीजन सुरक्षित-आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 18,572 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है।
-Assam Board 12वीं में Khushboo Firdous ने आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप जबकि Ashim Sarkar ने Commerce में किया Top.
-असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित
-असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी.
-पिछले साल असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 31 मई 2018 को घोषित किया गया था. पिछले साल humanities stream का पासिंग परसेंटेज 90.77, साइंस का 85.74 जबकि कॉमर्स का 84.64 था.

यहां चेक करें असम बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (Check Here Assam Board Examination Result 2019)

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

असम 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ असम (SEBA) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीकी खामी के चलते वेबसाइट पर परिणाम तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

Assam 12th Board Examination Results will be declared by the Secondary Education Board of Assam (SEBA). Candidates are requested that if there is no technical fault due to the result on the website, then there is no need to be scared. We are telling you step here to see how the result is checked.

Step 1. असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए न्यूज स्टेट के बोर्ड पेज पर विजिट करें- Click Here to visit News State Board Page
Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)
Step 3. क्रॉस भेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

Step 4. असम बोर्ड 10वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of Assam 12th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

असम 12वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Assam Board 12th Result Analysis)

AHSEC HS असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट कॉमर्स (commerce) 2018
2018 में 17 हजार 7 सौ 67 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 15 हजार 33 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 84.64 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 3 हजार 5 सौ 26 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. असम 12वीं बोर्ड कॉमर्स में रौनक लोहा ने टॉप किया था.


In the year 2018 17 thousand 7 hundred and seventy students were present. In which 15 thousand 33 students passed. 84.64 percent students and students passed 3 thousand 5 hundred and 26 students went to the first division. In the Assam 12th board commerce, topical iron was topped.

AHSEC HS असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट आर्ट्स (Arts) 2018
2018 में 1 लाख 94 हजार 5 सौ 33 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 1 लाख 45 हजार 2 सौ 33 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 74.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 45 हजार 7 सौ 51 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. असम 12वीं बोर्ड आर्ट्स में समप्रिति राज खोवा ने टॉप किया था.


In 2018, 1 lakh 94 thousand 5 hundred 33 students appeared. In which 1 lakh 45 thousand 2 hundred 33 students were passed. 74.68 percent students went out 45 thousand 7 hundred and 51 students were passed from the first division. Asaf Raj Khowa topped the Assam 12th Board Arts.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) के बारे में (About Assam Higher Secondary Education Council)
राज्य में हाई स्कूल स्तर की शिक्षा का प्राथमिक संरक्षक है. SEBA को मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम के नाम से जाना जाता है. SEBA 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए राज्य में हाई स्कूल शिक्षा के विकास, संवर्धन, निगरानी करता है. बोर्ड हर साल फरवरी में वार्षिक असम Assam Higher Secondary Education (AHSE) परीक्षा का आयोजन करता है.

Primary guardian of high school level education in the state. The SEBA is primarily known as Secondary Education Board Assam. SEBA monitors, promotes, monitors, and educates high school education in the state for students up to Class X. The Board organizes the annual Assam Assam Higher Secondary Education (AHSE) Examination every year in February.