logo-image

Admission Alert: JNU Admissions 2019-20: कल से शुरू होगा JNU में एडमिशन का प्रॉसेस, यहां करें रजिस्ट्रेशन

JNU का E-Prospectus कल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Updated on: 14 Mar 2019, 12:08 PM

नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में 2019-20 सेशन के लिए एडमिशन प्रॉसेस कल 15 मार्च से शुरू हो रहा है. स्टूडेंट्स के पास रजिस्ट्रेशन के लिए 1 महीने का समय होगा. JNU के एंट्रेंस एग्जाम 27 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा. इस साल से JNU के ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित किया जाएगा. JNU का E-Prospectus कल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: GATE RESULTS 2019: इस डेट को आएंगे IIT-M GATE 2019 के रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट

एडमिशन का अनाउंसमेंट, डायरेक्टर दीपक गौर ने बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष के सभी पाठ्यक्रमों में सीटें 3,383 हैं जिसमें का सेवन 3,383 है, जिसमें एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 1,043 सीटें शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Chennai के Anna University का रिवैल्यूएशन रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

इस बीच, व्हाट्सएप ग्रुपों पर कथित प्रॉस्पेक्टस लीक हो गया, जिससे भ्रम पैदा हो गया. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रॉस्पेक्टस वास्तविक था. रेक्टर I चिंतामणि महापात्रा ने कहा कि NTA सूचित करेगा और यह आधिकारिक होगा. NTA के निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि हमें अभी तक विश्वविद्यालय से कोई प्रॉस्पेक्टस नहीं मिला है. JNUSU ने प्रवेश परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध किया है.

यहां करें Registration

JNU में एंट्रेंस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें - REGISTER HERE