logo-image

'इनसाइड एज 2' के लिए इस अभिनेता को क्रिकेट टिप्स देते हुए नजर आए विरेंद्र सहवाग

अमेजन प्राइम पर आने वाले 'इनसाइड एज 2' शो में अंगद बेदी, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं.

Updated on: 13 Dec 2019, 09:36 AM

नई दिल्ली:

वर्तमान में क्रिकेट ड्रामा सीरीज 'इनसाइड एज 2' में अपने काम से प्रशंसकों की प्रशंसा पा रहे अभिनेता तनुज विरवानी ने कहा कि भारत के पूर्व ओपनर विरेंद्र सहवाग ने उन्हें टिप्स दी, जिसके चलते उनकी क्रिकेट स्किल्स में सुधार आया. उन्होंने कहा, "मैं बहुत बड़ा क्रिकेट प्रेमी हूं और खेल में विरेंद्र सहवाग का प्रशंसक रहा हूं. जब मुझे पता चला कि 'इनसाइड एज 2' के साथ वे जुड़ने वाले हैं, मैं बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं."

तनुज ने कहा, "शो में क्रिकेट खलते वक्त हमने कभी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया है और जो भी आप मैदान में खेलते हुए देखते हैं वह असल है. मैंने भी बहुत सी टिप्स उनसे ली है. वह बहुत अच्छे हैं पर हमारी टांग भी खींचते हैं."

अभिनेता ने कहा, "मैरे शारीरिक हाव-भाव उन्हें पसंद आते हैं. उन्होंने मुझसे कहा है कि मुझे अभिनेता नहीं क्रिकेटर होना चाहिए था. क्योंकि मैं क्रिकेटर नहीं हूं यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने मुझे फुटवर्क पर भी कुछ टिप्स दी."

अमेजन प्राइम पर आने वाले 'इनसाइड एज 2' शो में अंगद बेदी, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं.