logo-image

मुंबई इंडियंस पर बनी डॉक्यूमेंट्री 1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर

नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि डॉक्यु-सीरीज कोंडे नेस्ट एंटरटेनमेंट द्वारा पेश की जाने वाली सीरीज में मुंबई इंडियंस के आईपीएल-2018 के सफर को दिखाया जाएगा.

Updated on: 06 Feb 2019, 12:11 PM

New Delhi:

मुंबई : स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि 'क्रिकेट फीवर : मुंबई इंडियंस' डॉक्यूमेंट्री को एक मार्च को प्रदर्शित किया जाएगा. नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि डॉक्यु-सीरीज कोंडे नेस्ट एंटरटेनमेंट द्वारा पेश की जाने वाली सीरीज में मुंबई इंडियंस के आईपीएल-2018 के सफर को दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसमें टीम की ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड कहानी भी देखने को मिलेगी.

डॉक्यु सीरीज 'क्रिकेट फीवर : मुंबई इंडियंस' की शुरुआत 2018 की नीलामी से होगी, जब पूरी टीम फिर से गठित होती है और ये सीरीज कुछ सीजन के खत्म होने पर समाप्त होगी. इस सीरीज में मुंबई इंडियंस टीम के ऊपर अपने दर्शकों के दबाव और अपेक्षाओं के बोझ को भी दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, BCCI इस दिन जारी कर सकता है शेड्यूल

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा व ओनर नीता अंबानी और आकाश अंबानी हैं. टीम के कोच श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयावर्धने हैं.