logo-image

Pulwama attack :सिद्धू का समर्थन देकर फिर विवादों में फंसे कपिल शर्मा, Twitter पर उठी शो को बॉयकॉट करने की मांग

वीडियो में कपिल शर्मा कहते नजर आ रहें है कि सिद्धू को बैन करने पर कहा कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है.

Updated on: 19 Feb 2019, 04:58 PM

नई दिल्ली:

फेमस कॅामेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में फंस गए है. हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा' शो बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जिसके बाद कपिल शर्मा इस मामले पर सिद्धू का बचाव करते हुए दिखें. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो सिद्धू के समर्थन में बयान देते नजर आ रहे है. वीडियो में कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि सिद्धू को बैन करने पर कहा कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कोई ठोस हल निकलना चाहिए. यह छोटी-छोटी चीजें होती हैं न कि उसको बैन कर दो, सिद्धूजी को शो से निकाल दो. आप मुझे बोलो कि अगर सिद्धूजी को निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धूजी खुद इतने समझदार हैं कि खुद ही चले जाएंगे. लोगों को गुमराह किया जाता है. हैशटैग चला दिया जाता है बॉयकॉट सिद्धू #BoycottSidhu , बॉयकॉट कपिल शर्मा शो #Boycottkapilsharmashow. मुझे लगता है कि मुद्दे की बात करो, यदि वाकई समस्या है तो उस पर फोकस करो. आप यूथ का ध्यान इधर-उधर कर रहे हैं कि ताकि हम असली मुद्दे से भटक जाएं.'

कपिल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में हैं और वो #BoycottKapilSharma का हैशटैग चला रहे है.

और पढ़ें: Pulwama Attack : पंजाब कांग्रेस के महासचिव पवन दीवान ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए

बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, 'आतंकवादियों के किए गए हमलों के लिए किसी देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.'

इस बयान के बाद सिद्धू को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. उन्हें 'द कपिल शर्मा' शो से निकाले जाने की मांग होने लगी. साथ ही ट्विटर पर #boycottTheKapilSharmaShow भी ट्रेंड होने लगा. ऐसे में दबाव में आकर शो के मेकर्स को फैसला लेना पड़ा और सिद्धू की छुट्टी कर दी गई. सूत्रों की मानें तो अब उनकी जगह पर अर्चना पूरन सिंह को लिया गया है.